राज्य में इन दिनों विभिन्न मेलों की धूम मची हुई है। वैशाख मास शुरू होने के साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मेले भी शुरू हो गए है। जिनमें अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में लगने वाला प्रसिद्ध स्याल्दे-बिखोती मेला भी शामिल हैं। वैशाखी के अवसर पर शुरू होने वाले सभी मेले समाप्ति की ओर है। द्वाराहाट का प्रसिद्ध मेला भी आज समाप्त हो गया परन्तु विदाई के साथ ही अगले वर्ष इससे भी बेहतर होने का वादा भी कर गया। इससे पहले स्याल्दे-बिखोती मेले की चौथी शाम लोक गायिका माया उपाध्याय और लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल के नाम रही। आज हम आपको उन्हीं प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय की स्याल्दे-बिखोती मेले की उसी विडियो को दिखा रहे हैं जिसमें उन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
बता दें कि अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट का प्रसिद्ध स्याल्दे-बिखोती मेला हर बार की तरह इस बार भी वैशाखी के पवित्र पर्व से शुरू हुआ। 13 अप्रैल से शुरू हुए इस प्रसिद्ध मेले की चौथी शाम लोकगायिका माया उपाध्याय के नाम रही। जिन्होंने अपनी एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में माया उपाध्याय ने अपने सुप्रसिद्ध गीत हाय काकड़ी झिलमा लूण पिसौ सिलमा गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद तो उन्होंने नानि- नानि परुली ताछुम, झूलीघाटा शेरदा को होटला चिट्ठी में लिख दयूलो माया को टोटला, ओ भिना कसके जानू द्वारहाटा, सास काटनी घास खेतोमा ब्वारी भेटनी घरा, आज का दिना में रुलो घर पना, मैं तुमरी चंदा तुम म्यरा चकोरा जैसे एक से बढ़कर एक सुंदर गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर मैदान पर उपस्थित सभी लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया।
लोकगायिका माया उपाध्याय ने अपने कुछ नॉन स्टॉप कुमाउनी गीतों से दर्शको की यादे ताजा कर दी।
“मि तुमेरी चंदा तुम म्यारा चकोरा” जैसे सुपरहिट गीतों से दर्शको के बिच समां बाँधी रखी।