उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से उत्तराखंड से चलेंगी रोडवेज की 100 बसें (UP Roadways), राजधानी लखनऊ से भी चलेंगी तीन बसें..
राज्य सरकार द्वारा अंतराज्यीय बस सेवाओं को संचालित करने की अनुमति मिलने के बाद अब लॉकडाउन के कारण बुरी तरह से चरमराई परिवहन व्यवस्था दुबारा पटरी पर लौटने लगी है, इसी कड़ी में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य शहरों के लिए आज से रोडवेज बसें (UP Roadways) संचालित होंगी, इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा लखनऊ सहित प्रदेश भर से करीब 100 बसों का संचालन किया जा रहा है, इसमे साधारण बसो सहित जनरथ, पिंक एक्सप्रेस बसें भी शामिल हैं, जो यूपी के अलग-अलग शहरों से उत्तराखंड के लिए रोजाना चलेंगे तथा इनका सारा ब्यौरा परिवहन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा, राजधानी लखनऊ से भी 3 बसों का संचालन उत्तराखंड के लिए होगा यह बसें हरिद्वार और देहरादून के लिए चलेंगी। इस सम्बन्ध में लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि कैसरबाग से देहरादून के बीच तीन बसों के संचालन को अनुमति प्रदान कर दी गई है, यह तीनों बसें 1 अक्टूबर से संचालित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- देहरादून आईएसबीटी से गाजियाबाद कौशांबी बॉर्डर के लिए 20 बसों के संचालन की मिली अनुमति
कैसरबाग से राजधानी देहरादून के लिए संचालित होंगी तीन बसें, हरिद्वार, मुरादाबाद और बरेली होते हुए अलग-अलग रूटो से पहुंचेगी देहरादून:-
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी एसोपी के अनुसार प्रत्येक राज्य से उत्तराखंड के बीच हर रोज 100 बसों के संचालन की अनुमति है, इसी के तहत उत्तर प्रदेश से भी 100 बसें उत्तराखण्ड के लिए संचालित होंगी। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन पी आर वेलवरियार के अनुसार लखनऊ, कानपुर, मुजफ्फरनगर, कौशांबी, गंगोह, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, पीलीभीत, मेरठ और सहारनपुर से उत्तराखंड के लिए रोजाना बसे चलेंगी। जबकि लखनऊ से उत्तराखंड को तीन बसों को संचालन की अनुमति मिली है यह बसें 1 अक्टूबर से संचालित की जाएंगी। जिनमें एसी जनरथ बस कैसरबाग से देहरादून के लिए हरिद्वार होते हुए शाम 4:00 बजे रवाना होगी जिसमें देहरादून तक का किराया 920 रुपये होगा। जबकि पिंक एक्सप्रेस बस कैसरबाग से ही देहरादून के लिए बरेली होते हुए रात 9:00बजे निकलेगी, जिसका देहरादून तक का किराया 1130 रुपये निर्धारित किया गया है। कैसरबाग से ही देहरादून के लिए मुरादाबाद होते हुए रात 9:30बजे ऐसी स्लिपर बस रवाना होगी जिसमें देहरादून तक का सफर तय करने के लिए 1403 रूपए देना होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के लिए Good News, अन्य राज्यों के लिए रोडवेज बस संचालन हेतु सरकार ने दी अनुमति