Saharanpur to Dehradun railway line: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से राजधानी देहरादून के बीच नई रेल लाइन सर्वेक्षण को मिली मंजूरी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी जानकारी..
Saharanpur to Dehradun railway line: भारतीय रेलवे विभिन्न राज्यों में अपने रेलवे नेटवर्क को बढाने पर लगातार जोर दे रहा है जिसके लिए उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न कोनों में नई लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से देहरादून वाया शाकुंभरी देवी 81 किलोमीटर नई रेल लाइन के सर्वेक्षण को मंजूरी मिली है जिसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए सर्वेक्षण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बताते चले नई लाइन के सर्वेक्षण को मंजूरी मिलने की जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी है ।
यह भी पढ़े : Rishikesh Karnprayag Rail: देवप्रयाग से जनासू के बीच देश की सबसे लंबी सुरंग हुई तैयार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी देना भारतीय रेलवे की एक सतत गतिशील प्रक्रिया मानी जा रही है जिससे रेलवे अवसंरचना परियोजना व यातायात अनुमान समेत वैकल्पिक मार्गो भीड़भाड़ वाली लाइनों के विस्तार सामाजिक तथा आर्थिक पहलुओं के आधार पर इसे शुरू किया जाता है जो चल रही परियोजनाओं की देनदारी और धन की सामग्र उपलब्ध और प्रतिस्पर्धी मांगों पर निर्भर करता है।
नई रेल लाइन को मिली मंजूरी
इसी क्रम में सहारनपुर से देहरादून वाया शाकुंभरी देवी 81 किलोमीटर नई लाइन के सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी गई है जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है तथा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर तैयार होने के बाद परियोजना को मंजूरी देने के लिए राज्य सरकारों समेत विभिन्न हित धारकों के साथ परामर्श और नीति आयोग वित्त मंत्रालय आदि से आवश्यक अनुमोदन की आवश्यकता होगी जिससे परियोजना को मंजूरी देना एक सतत और गतिशील प्रक्रिया है जिसके लिए सटीक समय सीमा तय नहीं की जा सकती है। केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इसकी जानकारी दी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।