उत्तराखण्ड में मानसून के अलविदा कहने से पहले ही हुआ सीजन का पहला हिमपात (Snowfall In Uttarakhand), पहाड़ पर बर्फ देख खिल उठे पर्यटकों के चेहरे..
उत्तराखंड में मानसून के अलविदा कहने के साथ-साथ ऊंची चोटियों में बर्फबारी (Snowfall In Uttarakhand) की भी शुरुआत हो गई है। चोटियों में मौसम की पहली बर्फबारी से जहां, वहां पहुंचे पर्यटकों के चेहरे भी खिले हुए हैं वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक भी बढ़ने लगी है। बता दें कि बीते शनिवार और रविवार से ही राज्य के ऊंचे इलाकों में कही-कही हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे वहां के तापमान में काफी गिरावट आने लगी है, हालांकि मैदानी जिलों में अभी मौसम साफ है। बद्रीनाथ में बीते शनिवार से ही हिमपात हो रहा है तथा रविवार को यमुनोत्री और गंगोत्री की ऊंची चोटियों मे भी हल्की बर्फबारी हुई। बर्फबारी से पहाड़ों की हसीन वादियां और ज्यादा चमक उठी, वहां पहुंचे पर्यटकों ने भी जिसका पूरी तरह लुत्फ उठाया। बताते चलें कि दिल्ली और बेंगलुरु के पर्यटकों का 26 सदस्यीय दल 15 सितंबर को गोमुख से रवाना हुआ था यह दल बीते शनिवार को माणा-घस्तौली ट्रैक से होते हुए रविवार को नागताल पहुंचा जहॉ पर्यटकों के दल ने बर्फबारी के खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : बर्फबारी के चलते बंद था रास्ता, दूल्हा चार किमी पैदल चल पहुंचा दुल्हन के घर
मौसम विभाग का अनुमान एक दो में विदा हो जाएगा उत्तराखण्ड से मानसून, बर्फबारी के बाद बढ़ने लगी पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक:-
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 2 दिन में उत्तराखंड से मानसून के विदा होने की संभावना हैं, हालांकि इस बार मानसून के अलविदा कहने से से पहले ही यहां की ऊची चोटियों में इस सीजन का पहला हिमपात शुरू हो चुका है। इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनो तक प्रदेश का मौसम सामान्य रहने की संभावना है। जिसके साथ ही मानसून भी उत्तराखण्ड से विदा ले लेगा। मौसम परिवर्तन के साथ ही ऊंचे इलाकों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं ऊंची चोटियों में हो रहा हिमपात हवाओं की ठंडक को बढ़ा रहा है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में शीत लहर चलने लगी है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा पर आए पर्यटकों चेहरे भी खिलने लगे हैं। बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों पर पड़ती सूर्य की किरणें उन्हें और अधिक खूबसूरत बना रही हैं, पर्यटक इन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। पर्यटकों का कहना है पहाड़ों में हुई बर्फबारी ने उनकी यात्रा को और अधिक यादगार बना दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ में दुल्हनिया लाने के लिए दुल्हे राजा ने पहले बारिश में हटाया मलबा