Connect with us
Haldwani Harshika Rikhari of Uttarakhand has been named in the Top 21 Indian Inspiring Yogis
Image : Devbhoomi darshan ( haldwani Harshika rikhari yogis)

UTTARAKHAND NEWS

हल्द्वानी

बधाई: उत्तराखंड की हर्षिका रिखाड़ी का Top 21 Indian Inspiring Yogis में नाम हुआ दर्ज

haldwani Harshika rikhari yogis : हर्षिका को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा, रबर डॉल के नाम से मशहूर

haldwani Harshika rikhari yogis  :  उत्तराखंड की रबर डॉल के नाम से मशहूर नन्ही हर्षिका रिखाड़ी ने अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर Top 21 Indian Inspiring Yogis में अपना नाम दर्ज कर एक बार फिर नया कृतिमान स्थापित किया और उत्तराखंड के साथ साथ पूरे देश में अपनी पहचान बनाई ।

यह भी पढ़े :योग में चमकी उत्तराखंड की बेटी, 8 साल की हर्षिका रिखाड़ी ने फिर जीता गोल्ड Harshika RIKHARI

बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड बंदोबस्ती की रहने वाली 8 वर्षीय हर्षिका जस गोविन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी की कक्षा 4 की छात्रा है , अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में दिनांक 15 जून 2025 को राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन ऑडोटोरियम में राष्ट्रीय महाशिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सनातनी राजनेता एवं उद्योगपति डा0 अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे । हर्षिका रिखाड़ी ने वहां अपनी एक आर्टिस्टिक योग प्रस्तुति भी दी जिसे देख मुख्य अतिथि डॉ0 अभिषेक वर्मा और वहां उपस्थित सभी लोगो में हर्षिका की योग प्रस्तुति को खूब सराहा।

21 हजार की मिली प्रोत्साहन राशि ( haldwani Harshika rikhari yogis) 

खासतौर पर मुख्य अतिथि डॉ0 अभिषेक वर्मा हर्षिका की योग प्रस्तुति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने नन्ही हर्षिका को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि भी भेट की  और अपना आशीर्वाद भी दिया। साथ ही साथ वहां अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगगुरु मंगेश त्रिवेदी जी और साथ में मोनिका शर्मा भी मौजूद रहे और उन्होंने भी हर्षिका को अपना आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की भी कामना की।

हर्षिका को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा

साथ ही साथ अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी जी ने हर्षिका को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की l हर्षिका की इस उपलब्धि से पिता भुवन रिखाड़ी और माता मोनिका रिखाड़ी बहुत खुश हैं। हर्षिका के घर और पूरे स्कूल में भी हर्षों उल्लास का माहौल हैं और सबने उसके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना ही । हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी ने बताया कि अब हर्षिका का अगला लक्ष्य अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top