MAJMC Workshop for dissertation in UOU Haldwani: पत्रकारिता के छात्रों ने सीखे लघु शोध बनाने की बारिकियां, 28 अप्रैल से 1 में तक रखी गई थी कार्यशाला ….
MAJMC Workshop for dissertation in UOU Haldwani : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी मे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ( यूओयू) के स्कूल के जर्नलिज्म एंड मीडिया स्टडीज में मास्टर डिग्री के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें विशेषज्ञों ने छात्रों को लघु शोध प्रबंध तैयार करने के तौर तरीके बताए इस दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रोफेसर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :Uttarakhand: सरकारी स्कूलों के छात्र भी अब सीखेंगे रोबोटिक्स, 12वीं कक्षा तक चलेंगे कोर्स
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय यूओयू के MAJMC के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को 28 अप्रैल से 1 मई तक चार दिवसीय कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को लघु शोध प्रबंध तैयार करने की बारिकियों से रुबरु करवाया, जिसमें डिसर्टेशन(लघु शोध) बनाने के संबंध में विभिन्न प्रोफेसरों और विभागाध्यक्षों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। इस दौरान विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश रयाल, संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह क्वीरा, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी आदि मौजूद रहे।
कार्यशाला में प्रतिभागियों के नाम
1. अभिषेक मिश्र
2. कृष्णा चतुर्वेदी
3. महेंद्र यादव
4. विमलेश कुमार
5. अर्चना श्रीवास्तव
6. आशीष भंडारी
7. देवेंद्र सिंह नेगी
8. दीक्षा बिष्ट
9. हरेंद्र कुमार
10. हिमानी पंत
11. पंकज शाह
12. प्रगति आर्य
13. राकेश पंत
14. सुनील कुमार
15. तान्या रावत
16. रोहित कंवल
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।