Haldwani News: लालकुआं के हेमचंद्र पांडे ने शेयर मार्केट नुकसान की वजह से जीवन लीला की समाप्त
Haldwani Hem chandra Pandey: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी ( लालकुंआं कोतवाली) के मोटाहल्दू के गांव किशनपुर सकुलिया के रहने वाले 41 वर्षीय हेमचंद्र पांडे शेयर बाजार का काम करते थे जिन्होंने करोड़ों रुपए शेयर मार्केट में लगाया हुआ था और मार्केट डाउन होने के कारण हेमचंद्र काफी नुकसान में थे। इतना ही नहीं बल्कि हेमचंद्र के पिता ने अपनी जमीन बेचकर बकायदारो को लगभग एक करोड रुपए से अधिक पैसा लौटा दिया था लेकिन हेम शेयर मार्केट में घाटे के चलते काफी डिप्रेशन में थे। जिसके चलते बीते 9 अप्रैल को हेम ने कमरे के वॉशरूम मे आत्महत्या कर ली। जैसे ही इस घटना की जानकारी मृतक के माता-पिता को लगी तो उनके होश उड़ गए। तभी हेमचंद्र के माता-पिता ने इस घटना की जानकारी हेम की पत्नी को दी जो इन दिनों अपने बच्चों के साथ शादी में दिल्ली गई हुई थी। पति की मौत की खबर सुनते ही हेम की पत्नी तुरंत दिल्ली से घर पहुंची।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया:
जानकारी के मुताबिक हेमचंद्र पांडे की पत्नी सिडकुल की एक नामी कंपनी में एचआर हेड है जिनका एक 10 साल और एक 14 महीने का बेटा है। हेम की मौत के बाद से दोनो बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है वही उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हेमचंद्र का चित्रशीलाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।