सीबीएसई: विपरीत परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन करने वाली मीनाक्षी के जज्बे को डीएम ने किया सलाम
हो चाहे घनघोर अँधेरा उन मत कभी डरना तुम .
तुम में भी है झासी की रानी इनसे सदाही लड़ना तुम ..
संकल्पशक्ति ,दृढ़ता का दंम्भ जो दिलो में भरता है…
इतिहास गवाह है उसका ,
इतिहास गवाह है उसका
वही पंछी आसमान में उड़ता है।
ये चंद पंक्तियां राज्य के हरिद्वार जिले की मिनाक्षी नेगी के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है। जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी अपितु उन विपरीत परिस्थितियों को ही अपना सबसे मजबूत हथियार बना लिया। जी हां…. मीनाक्षी ने परिवार की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। मीनाक्षी ने पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी को अपना लोहा मानने को मजबूर कर दिया। मीनाक्षी के इसी काबिले तारीफ काम ने राज्य के सिंघम डीएम का भी दिल जीत लिया। इसी कारण हरिद्वार के डीएम दीपक रावत ने उनके जज्बे को सलाम कर उन्हें सम्मानित भी किया।जिलाधिकारी ने विपरीत परिस्थितियों में अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए मीनाक्षी को शुभकामनाएं देते हुए उनकी आगे की पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि राज्य के हरिद्वार जिले के डीएम दीपक रावत ने शुक्रवार को हाल ही में घोषित सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करने वाली मिनाक्षी नेगी को उनके घर जाकर सम्मानित किया। हरिद्वार के शिवडेल स्कूल जगजीतपुर की छात्रा मीनाक्षी नेगी ने उस समय इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये जब परिस्थितियां उनके बिल्कुल भी अनुकूल नहीं थी। बताते चलें कि टैक्सी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाले उनके पिता सत्य सिंह काफी समय से बिमार है और उनका राज्य के जॉलीग्रांट देहरादून में समर्थित एक अस्पताल से इलाज चल रहा है। इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी मिनाक्षी का इतना शानदार प्रदर्शन करना वाकई काबिले तारीफ है। हरिद्वार के जिलाधिकारी ने भी उनके इस काबिले तारीफ जज्बे को सलाम करते हुए कनखल सर्वप्रिय विहार स्थित उनके घर जाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मिनाक्षी को उनके पिता के इलाज में सहायता करने का आश्वासन भी दिया।
