Haridwar Ganga River Reel : गंगा नदी में रील बनाने की सनक मे चली गई युवक की जिंदगी , पानी के तेज बहाव मे डूबा..
Haridwar Ganga River Reel :उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ पर दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए उतरा युवक मौज मस्ती करते हुए मोबाइल में रील बनवाने लगा लेकिन रील बनाने के दौरान उसके साथ हादसा घटित हो गया जिसके चलते वह गंगा नदी में डूबकर काल के ग्रास में समा गया। बताते चले सोशल मीडिया पर चंद लाइक और फॉलोवर्स के लिए रोजाना लोग इस तरह की रील बना रहे हैं जिसमे उनकी जिंदगी तबाह हो रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारे मामले सामने आ चुके हैं लेकिन बावजूद इसके लोग इन हादसो से सबक नहीं ले रहे हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पंजाबी बाग के निवासी 40 वर्षीय विकास अपने दोस्तों के साथ बीते रविवार को हरिद्वार में गोविंदपुरी घाट पर घूमने के लिए निकले थे। तभी विकास अपने दोस्तों के साथ बीते रविवार की शाम गंगा नदी में नहाने के लिए उतरे इस दौरान दोस्तों के साथ विकास मौज मस्ती करने लगा और अपने दोस्त से मोबाइल पर वीडियो बनवाने लगा लेकिन विकास को कहां मालूम था कि यह उसका अपने दोस्तो के साथ आखिरी पल व उसके जीवन का आखिरी रील होने वाला है।
अनोखी रील की चाहत विकास को पड़ गई महंगी ( Haridwar Ganga River Reel)
दरअसल वीडियो में अनोखा दिखाने की चाहत मे विकास रेलिंग को पार कर गंगा के गहरे पानी में चला गया और दोस्त उसका वीडियो बनाते रहे लेकिन इस दौरान पानी का बहाव इतना तेज हो गया था कि देखते ही देखते विकास पानी में समा गया। हालांकि विकास के दोस्तों को पहले इस बात की भनक नहीं लगी की विकास डूब रहा है लेकिन जब विकास दिखाई देना बंद हो गया तो उनमें हड़कंप मच गया।
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन ( Police conducted search operation)
विकास के दोस्तों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी जिसके चलते पुलिस प्रशासन की टीम ने विकास को ढूंढने के लिए तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन रविवार की देर शाम तक विकास का कुछ पता नहीं चला। वहीं सर्च अभियान को दूसरे दिन भी जारी रखा गया जिसके चलते सोमवार की दोपहर को विकास का शव पथरी पावर हाउस के पास से बरामद हुआ। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।