Haridwar Mansa Devi Temple Incident : मनसा देवी में मची भगदड़ 6 लोगों की गई जिंदगी, क्षेत्र में मचा हड़कम्प...
Haridwar Mansa Devi Temple Incident : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मनसा देवी मंदिर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर आज रविवार की सुबह भगदड़ मचने से 6 लोगो की जिंदगी चली गई जबकि 25 से 30 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि भीड़ अधिक होने के कारण यह हादसा घटित हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले मे बीते 23 जुलाई शिवरात्रि को जलाभिषेक के लिए लाखों की तादाद में कावड़ियों और अन्य लोगो की भीड़ हरिद्वार पहुंची हुई है जिसके चलते बीते शनिवार और आज रविवार के मौके पर हरिद्वार में काफी भीड़ उमड पड़ी वहीं मनसा देवी मंदिर के पास रास्ता संकरा होने के कारण बड़ा हादसा घटित हो गया जिसमें 6 लोगों की जिंदगी चली गई जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेले के मौके पर इस मार्ग को पूरी तरह से बंद किया जाता है लेकिन आज रविवार को भीड़ अधिक उमडने के कारण इस रास्ते से श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा था तभी भगदड़ मच गई ।
करंट की अफवाह के कारण बिगड़ी स्थिति
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके कारण लोगो मे भगदड मची वहीं सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिर गए । एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया की मार्ग पर करंट लगने की अफवाह के कारण स्थिति अनियंत्रित हुई जिसके कारण कई लोग जान गवा बैठे जबकि अधिकांश लोग हादसे में घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच समेत किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी में हुई घटना पर गहरा दुख जताते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये है। मजिस्ट्रेट जांच के आदेश के बाद हरिद्वार एसडीएम जितेंद्र कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं घटना में गम्भीर रूप से 13 घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है जबकि अन्य घायलों का हरिद्वार मे उपचार चल रहा है । सीएम धामी ने हादसे में मुआवजे का भी एलान किया है जिसके चलते घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।