Connect with us
Dehradun to Mussoorie ropeway project update
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun to Mussoorie ropeway)

UTTARAKHAND NEWS

Highlights: देहरादून से मसूरी रोपवे निर्माण में लगे 26 टावर मात्र 20 मिनट में दूरी होगी तय

Dehradun to Mussoorie ropeway: मसूरी पहुंचने के लिए ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी राहत, सड़क से हर घंटे कम होंगे 1500 लोग

Dehradun to Mussoorie ropeway project update: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पहाड़ों की रानी मसूरी जाने वाले यात्रियों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है कि अब यात्रियों को सड़क पर मिलने वाले वाहनों के अत्यधिक दबाव से छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि यहां पर जल्द ही रोपवे के जरिए आसानी से चंद मिनटों में देहरादून से मसूरी का सफर तय करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यात्री खूबसूरत नजारों का दीदार भी कर सकेंगे जिसके लिए रोपवे निर्माण की प्रगति की राह पर अभी तक 26 टावर लगाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़े :Dehradun Mussoorie ropeway : देहरादून मसूरी रोपवे 2026 के अंत तक बनकर होगा तैयार..

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में रोपवे का विस्तृत जाल बिछाया जा रहा है जिसके कारण राजधानी देहरादून से मसूरी के लिए रोपवे के निर्माण का कार्य चल रहा है जो इन दिनों तीव्र गति से निरंतर आगे बढ़ रहा है। देहरादून मसूरी रोपवे पर पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल का कहना है कि मसूरी में टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए जो रोपवे स्वीकृत हुई है उसमें इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि इससे मसूरी टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा लेकिन इसका सबसे बड़ा पहलू मसूरी की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक का समाधान भी बनकर सामने आएगा।

अभी तक लग चुके है 26 टॉवर 

हिल स्टेशन मसूरी में अक्सर गर्मियों के मौसम में सीजन के दौरान यात्री वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है जिसके कारण यहां पर आने वाले वाहनों के कारण लंबा जाम देखने को मिलता है जिससे सैलानियों का रूझान कम होने लगता है लेकिन रोपवे के बन जाने से ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी। रोपवे निर्माण योजना के तहत अब तक 26 टावर लग चुके हैं जिनसे होकर रोपवे गुजरेगा इसके साथ ही देहरादून जहां से रोपवे स्टार्ट होनी है वहां पर भी 1500 गाड़ियों की पार्किंग बनाई जा चुकी है वहीं दूसरी ओर लैंड ट्रांसफर पर काम किया जा रहा है।

देहरादून मसूरी रोपवे के जरिए जाम से मिलेगी निजात

देहरादून मसूरी रोपवे कुल 5.5 किलोमीटर की परियोजना है जो पुरकुल गांव से शुरू होकर मसूरी के लाइब्रेरी तक जाएगी जिसका उद्देश्य मसूरी मे ट्रेफिक कंजेशन को कम करना है। इस परियोजना का कार्य पूरा करने की डेडलाइन सितंबर 2026 है जबकि प्रोजेक्ट को पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर बनाया जा रहा है जिसकी अनुमानित लागत 285 करोड़ रुपये है । रोपवे के बन जाने से देहरादून से मसूरी पहुंचने में मात्र 20 मिनट का समय लगेगा। वहीं वहन क्षमता कि अगर बात करें तो 1500 PPHPD है जिसमें 71 केबिन होंगे प्रत्येक केबिन में 10 लोग जा सकेंगे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!