mandi Himachal bus accident:हिमाचल के मंडी में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी बस, 2 की मौत, 20 घायल, रेस्क्यू जारी
mandi Himachal bus accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह सरकाघाट के पटड़ीघाट इलाके में एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
25 से ज्यादा सवार, दो की मौके पर मौत Himachal Pradesh bus accident news today
यह बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी। हादसे के वक्त बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 15–20 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालना शुरू किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों को रिवालसर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Helicopter Crash 2025: केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में तुष्टि का आखिरी संदेश..
प्रारंभिक जांच में सड़क की खराब स्थिति और चालक की लापरवाही बनी हादसे का कारण
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति बस के नीचे दबा हुआ है, जबकि बस चालक भी वाहन के अंदर बुरी तरह फंसा हुआ है। बचाव कार्य के लिए क्रेन मंगवाई गई है और सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। हादसे की शुरुआती जांच में खराब सड़कें और चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है। हादसे के वक्त क्षेत्र में बारिश हो रही थी, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए जा रहे दोस्तों की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त तीन की गई जिंदगी
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 20 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें– केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में उजड़ गया महाराष्ट्र का जायसवाल परिवार ऐसे बचा सिर्फ मासूम बेटा