Himachal cloud burst: हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल चारों ओर तबाही का मंजर
Published on
By
Himachal cloud burst गौरतलब हो कि इन दिनों उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है जिसको लेकर कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किए गए हैं। एक ओर जहां बीते बुधवार की रात्रि भारी बारिश ने उत्तराखंड मे तबाही मचाई है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पड़ोसी पर्वतीय जिले हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मंडी में बादल फटने से हाहाकार मचा है। जिसके चलते 6 परिवारों के करीब 36 लोग लापता हुए हैं। जिनको खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: केदारनाथ में भी फटा बादल, उफान पर आई मंदाकिनी, सैकड़ों यात्री फंसे
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की भारी बारिश हिमाचल की राजधानी शिमला के लोगों के लिए आफत भरी साबित हुई है। जिसके चलते अलग-अलग इलाकों में बादल फटा है। दरअसल गांनवी गांव में देर रात करीब 11:00 बादल फटने की सूचना मिली जिसके चलते दो से तीन घर , खेत ,बगीचे स्कूल के भवनों को नुकसान पहुंचने की सूचना मिली वहीं दूसरी ओर रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी समेज खड्ड मे हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा है जिसकी सूचना आज गुरुवार सुबह जिला आपदा प्रबंधन को मिली जिसके चलते पुलिस प्रशासन समेत आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल के लिए मौके पर रवाना हुई। पुलिस को मिली सूचना में बताया गया कि बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र के करीब 32 लोगों के लापता होने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा दर्जनों गाड़ियां व पांच से अधिक मकानों के बहने की भी सूचना मिली है। राहत बचाव कार्य के लिए पुलिस होमगार्ड ,अग्नि शमन दल समेत अन्य प्रबंधन व विभागों को भी शामिल किया गया है। लारजी बांध के गेट 37 मीटर तक खोल दिए गए हैं वहीं पंडोह बांध के तीन गेट 10 8 और 7 मी खोले गए हैं। जहां से करीब सवा लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
Uttarakhand chardham door closing 2024 : उत्तराखण्ड में शुरू हुई चारो धामों के कपाट बंद होने...
Sanskar film Garhwali: 18 अक्टूबर को ऋषिकेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है उत्तराखंड...
Vanya Sharma Yog Ratna Award : प्रथम कक्षा की छात्रा वान्या शर्मा राजधानी दिल्ली के लाजपत...
Uttarakhand Nanda Devi Raj jaat yatra : विश्व की सबसे लंबी पैदल यात्रा नंदा देवी राज...
Sofia Fomina Butterfly Chaser: लंदन स्थित अंतर्राष्ट्रीय कलाकार सोफिया फोमिना की “बटरफ्लाई चेज़र” हमें रुकने, सोचने...
“कला के लेंस के माध्यम से भारत से दुनिया भर की एक यात्रा” क्यों प्राचीन समय...