फर्जी आधार कार्ड के बलबूते बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम हुआ होटल बुक
बॉलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला कुछ ना कुछ सुर्खियों में रहती ही हैं। “इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक “ उर्वशी रौतले के नाम का फर्जी आधार कार्ड के जरिये मुम्बई के एक नामचीन होटल में रूम बुक किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण मुम्बई पुलिस गंभीरता से काम कर रही है।
फिल्म ‘हेट स्टोरी-4’ फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नकली आधार कार्ड बनवाने के पीछे एक टीवी एकट्रेस का हाथ है। बांद्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पंडित ठाकरे ने बताया कि एक्ट्रेस का फोन बंद है और वह अपने घर से भी फरार है।
उर्वशी एक इवेंट अटेंड करने के लिए उस होटल में थीं, जब वहां के एक स्टाफ ने उन्हें उनके नाम की इस बुकिंग के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने ऐसी किसी बुकिंग से इनकार करते हुए तत्काल बुकिंग डीटेल्स चेक कराई। इसमें मालूम हुआ कि बुकिंग ऑनलाइन हुई है।
खबरों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता धारा 420 के अलावा आईटी ऐक्ट के संबंधित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जांच में उस आईपी अड्रेस रेकॉर्ड की भी स्कैनिंग की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बुकिंग कहां से की गई थी। ज़ोन 9 के डीसीपी, परमजीत सिंह दहिया ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा कि इस मामले में एफआईआर रजिस्टर किया जा चुका है।
मीरा रौतेला के अनुसार जब उनकी टीम ने होटल स्टाफ से जानकारी मांगी तो पता चला की रूम बुक कराने वाली महिला नकाब ओढ़े हुए थी और तकरीबन तीन घंटे कमरे में रही थी। होटल स्टाफ ने महिला की चेकिंग इसलिए नहीं की, क्योंकि अधिकांश सेलिब्रिटी नकाब ओढ़कर ही होटल में आते हैं। मीरा ने बताया कि मुम्बई पुलिस के आलाधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया है कि फर्जी आईडी बनाकर रूम बुक कराने वाली महिला को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।