आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट: प्राची जोशी बनी चम्पावत जिले की टॉपर, आप भी दें बधाई
By
Prachi Joshi ICSE Result 2024: भविष्य में सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती है प्राची, स्वर्गीय पिता सहित अन्य परिजनों एवं गुरूजनों को दिया इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय….
Prachi Joshi ICSE Result 2024
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बीते दिनों कक्षा 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। उत्तराखण्ड के होनहारों ने भी इन परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। बात राज्य के चंपावत जिले की करें तो यहां दसवीं कक्षा में जिला टॉपर बनने का मुकाम प्राची जोशी ने हासिल किया है। जिन्होंने 91.8 प्रतिशत अंक हासिल कर यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: 4 साल पहले खोया मां को पढ़ाई के साथ निपटाए घर के काम प्रदेश में हासिल की 9वीं रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के कफलांग निवासी प्राची जोशी, माउंट कार्मल स्कूल की छात्रा है। उन्होंने आईसीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में 459 अंक प्राप्त किए हैं। अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय पिता स्व. प्रकाश जोशी, माता दीपा जोशी और चाचा दीपक जोशी एवं गुरूजनों को देने वाली प्राची भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने नियमित छह से सात घंटे पढ़ाई कर यह सफलता अर्जित की है।