ICSE-ISC Result: उत्तराखण्ड से सौम्या 10वीं और वरदान बनें 12वीं के टॉपर, देश में तीसरा स्थान
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आज एक बार फिर राज्य की प्रतिभाओं ने काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के परीक्षा परिणामों में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर पूरे देश में उत्तराखंड का रूतबा कायम रखा है। सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में जहां पूरे देश में उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया था वहीं आज घोषित सीआईएससीई के 10 वीं और 12 वीं परीक्षा परिणामों में भी यह देखने को मिला है जहां 10 वीं में देहरादून निवासी सौम्या कृष्णात्रेय 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड की टॉपर रहीं, वहीं 12 वीं में वरदान ने भी 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड टॉप किया। ये दोनों केवल उत्तराखंड टापर ही नहीं है बल्कि दोनों ने पूरे देश में तीसरा स्थान भी हासिल किया है। इनकी इस उपलब्धि पर पूरे राज्य को इन पर गर्व है। बता दें कि 10 वीं में उत्तराखंड टाप करने वाली सौम्या कृष्णात्रेय देहरादून के एन मैरी स्कूल की छात्रा है जबकि 12 वीं के उत्तराखंड टापर वरदान कार्मन स्कूल के छात्र हैं।
बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणामों में पूरे देश के साथ ही उतराखंड के छात्र-छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। 12 वीं में जहां कोलकता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 100 प्रतिशत अंक के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है वहीं हाईस्कूल में ऑल इंडिया टॉप करने वाली मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहार बंसल ने 498 अंक प्राप्त किए हैं। इस बार आईसीएसई परीक्षा में 98.54 प्रतिशत छात्र और आईएससी परीक्षा में 96.52 प्रतिशत छात्र हुए पास हुए हैं। बताते चलें कि सीआईएससीई ने आईसीएसई परिक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक किया था जबकि आईएससी परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च 2019 को सम्पन्न हुई थी। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है। उत्तराखंड के 12 वीं के टापर वरदान सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
