Uttarakhand water Bill : प्रदेश के लोगों के लिए जरूरी खबर ,ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरवासियों तक को देना होगा अब पानी का बिल...
Uttarakhand water Bill : उत्तराखंड के लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक झटके की खबर सामने आ रही है कि अब शहर के साथ ही गांव में लगे सभी पानी के कनेक्शन पेयजल बिल के दायरे में आएंगे जिसके चलते अब तक पानी का बिल साढ़े 3 लाख शहरी व डेढ़ लाख ग्रामीण पेयजल उपभोक्ताओं से ही वसूला जा रहा था लेकिन अब इन्हें उपभोक्ताओं के साथ ही जल जीवन मिशन के सभी उपभोक्ताओं के साथ कुल 17 लाख उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा। जल जीवन मिशन शुरू होने से पहले ग्रामीण पेयजल कनेक्शनों की संख्या कुल 13,0325 थी ।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Water Bill: उत्तराखंड में पानी के बिल ने पकड़ी रफ्तार, 25 हजार तक आ रहा बिल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य में जल जीवन मिशन समेत कुल ग्रामीण पेयजल कनेक्शन की संख्या 14,14567 पहुँच गई है जबकि कुल 14,48834 कनेक्शन संख्या पहुंचनी है इन सभी कनेक्शन में ग्रामीण पेयजल मानक 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मानक से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित होने पर पानी के बल की वसूली शुरू हो जाएगी वहीं कई स्थानों पर पानी के बिल की वसूली शुरू भी हो चुकी है। अब जल संस्थान के साथ जल निगम स्तर से भी पानी का बिल लोगों से वसूला जाएगा इतना ही नहीं बल्कि जिन गांवों में पेयजल का संचालन ग्राम सभाओं के पास है वहां ग्राम सभाएं पानी का बिल वसूल करेंगी ।
पानी का बिल वसूलने के लिए शहर व गांव में दो एजेंसियो का चयन
जल संस्थान के साथ ही जल निगम भी पानी का बिल वसूलेगा जिसके लिए दोनों एजेंसियों में गांव और शहर बांटे गए हैं हालांकि अभी जल संस्थान की ओर से जल निगम को सिर्फ गांव के ही क्षेत्र दिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है जिस पर जल निगम की ओर से आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। बताते चले ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल वसूलने का काम घाटे में रहता है जिसके तहत जल निगम आपत्ती जता रहा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।