Tatkal Ticket Booking Rules : ट्रेन के लिए तत्काल टिकट खरीदने वाले नियमों में 1 जुलाई से होने जा रहा बदलाव, IRCTC वेबसाइट या एप से टिकट खरीदने के लिए आधार प्रमाणीकरण होगा अनिवार्य..
IRCTC Tatkal Ticket Booking New Rules : भारत के विभिन्न राज्यों से अनेकों स्थानों की ओर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर रेलवे प्रशासन की ओर से सामने आ रही है कि भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट खरीदने के नियमों को बदलने का फैसला लिया है जिसके चलते एक जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट खरीदने के लिए अब आधार प्रमाणिकरण अनिवार्य रूप से देना होगा जिसके तहत यात्रियों को अपने आधार नंबर से IRCTC प्रोफाइल को जोड़ना होगा। इतना ही नहीं बल्कि 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य रखा गया है। यानी कि अब यात्रियों को अपने आधार नंबर को IRCTC से जोड़ना होगा जिसके तहत ही उनकी टिकट तत्काल ऑनलाइन बुक हो पाएगी।
यह भी पढ़े :Good News: लालकुआं से प्रयागराज के लिए 20 जून से दौड़ेगी ट्रेन जाने रूट शेड्यूल टाइम टेबल
यह काम कर लें अन्यथा तत्काल नहीं हो पाएगी ट्रेन बुक
1.यदि आप 1 जुलाई 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो अब आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना होगा यदि आप ऐसा नहीं करवाते हैं, तो आप 1 जुलाई से तत्काल ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
2.इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in/nget/train-search या एप पर जाना होगा ।
3.फिर यहां पर जाकर आपको ‘Account’ वाले सेक्शन में जाना है।
4.इसके बाद आपको ‘Authenticate user’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने के ऑप्शन पर जाएं ।
6.ऐसे में आपको आधार कार्ड पर क्लिक करना है और अपना आधार नंबर दर्ज करना है।
7.इसके बाद आधार से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरें और फिर आपका आधार आपके IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।