Jammu Kashmir Pahalgam: पहलगाम हादसे में जान गंवाने वाले नीरज उधवानी उत्तराखंड से नहीं….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नीरज उधवानी दुबई में बातौर चार्टर्ड अकाउंटेंट कार्यरत थे जो हाल ही में किसी करीबी की शादी में शामिल होने के लिए शिमला गए थे और वहीं से कुछ दिन निकाल कर अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने के लिए निकल गए थे। वर्ष 2023 में नीरज और आयुषी की शादी हुई थी दोनों की शादी को अभी एक साल ही हुआ था कि इतने मे नीरज कश्मीर में आतंकवादियों के हमले का शिकार हो गए। नीरज के शव को बुधवार की रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचाया गया जहां पर उन्हें इस तरह से देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई वहीं नीरज हमेशा के लिए अपने परिवार वालों से दूर हो गए। बताते चले पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से हर किसी में आक्रोश देखने को मिल रहा है वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के साथ कई सारे समझौते भी रद्द कर दिए गए हैं। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आतंकियों को जम्मू कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कभी सफल नहीं होने की बात कही उनके इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने हमले में जान गवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।