Kathua Encounter : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़ में तीन जवान शहीद तीन आतंकी ढेर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कठुआ के राजबाग के घाटी जुथाना इलाके के जखोले गांव मे सुरक्षा बलों को करीब 9 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके चलते सुरक्षा बलों ने बीते गुरुवार को आतंकियों को मार गिराने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया जिसमें गोलाबारी के दौरान 7 जवान घायल हुए जिनमे तारिक अहमद, जसवंत सिंह , बलविंदर सिंह को आतंकियों ने पेट पर गोली मारी जिसके चलते तीनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं DSP धीरज सिंह समेत चार अन्य घायल जवानों पर भी गोली लगी जिन्हे उपचार के लिए उधमपुर सेवा अस्पताल ले जाया गया । जहाँ पर तीनों जवानों ने आज शुक्रवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जवानो ने तीन आतंकवादी भी मार गिराए थे ।तीनों शहीद जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह SOG के सदस्य थे। सूत्रों की माने तो सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में छुपे हुए लगभग पांच आतंकवादी घुसपैठी समूह को मिटाने के लिए यह अभियान शुरू किया था हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वही समूह है जो पहले कठुआ क्षेत्र के सान्याल जंगल मे घेराबंदी से बच गया था या फिर वही आतंकवादियों का नया समूह है। जानकारी के अनुसार शुरुआती गोलाबारी में पुलिस अधिकारी भरत चलोत्रा घायल हुए थे । जिन्हे कठुआ अस्पताल में इलाज के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
पाँच दिनों से चल रहा था तलाशी अभियान
दरअसल बीते रविवार को सान्याल के जंगलो मे पांच आतंकियों के फंसे होने की सूचना थी जिस पर जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ 5 दिन से तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया था । वहीं इस दौरान पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे आतंकी भागने में सफल रहे। जिसके लिए बीते गुरुवार को पुलिस ने फिर से जुथाना के जंगलों में आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया जिसमें हेलीकॉप्टर ड्रोन बुलेट प्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद ली गई जिसके चलते आतंकियों को खोजने मे सफलता मिली वहीं तीन आतंकवादी मार दिए गए ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।