JCO Pawan Kumar Martyred: पाकिस्तान की गोलाबारी में हिमाचल प्रदेश के सूबेदार मेजर पवन कुमार हुए शहीद, 25 पंजाब रेजीमेंट में थे तैनात…
JCO Pawan Kumar Martyred himachal pradesh : जम्मू कश्मीर के पुंछ से समस्त देशवासियों के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर हिमाचल प्रदेश के सूबेदार मेजर पवन कुमार पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक सूबेदार मेजर पवन कुमार 25 पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे जिनकी तैनाती इन दिनों जम्मू कश्मीर में थी ।पवन कुमार की शहादत की खबर कांगड़ा प्रशासन को मिली है। पवन कुमार के शहीद होने की खबर से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है वहीं पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के शाहपुर के सिहोलपुरी झुलाड वार्ड नंबर 4 के निवासी 48 वर्षीय सूबेदार मेजर पवन कुमार जरियाल आज शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी के चलते देश सेवा करते हुए शहीद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सूबेदार मेजर पवन कुमार सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिनके पिता गरजो सिंह भी भारतीय सेना से हवलदार के पद से रिटायर्ड हुए थे। सूबेदार पवन की शहीद होने की पुष्टि कांगड़ा के डीसी हेमराज को सेना की तरफ से की गई है जिस पर उन्होंने गहरा दुख जताया है । पवन की शहादत की खबर सुनते ही उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। आपको जानकारी देते चले शहीद पवन जरियाल अपने पीछे अपने पूर्व सैनिक पिता गरजो सिंह, पत्नी सुषमा देवी, पुत्र अभिषेक, बेटी अनामिका को रोता बिलखता छोड़ गए है । बताते चले मेजर पवन का बेटा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है जबकि उनकी बेटी अनामिका कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि सूबेदार मेजर पवन जरियाल 2 महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन उससे पहले ही वह वीरगति को प्राप्त हो गए। आज शनिवार की शाम या कल सुबह तक शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाया जाएगा जहां पर उन्हें पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
रचना भट्ट एक अनुभवी मिडिया पेशेवर और लेखिका हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और समाज, संस्कृति समसामयिक मुद्दों पर अपने विश्लेषणात्मक लेखन के लिए जानी जाती हैं।