Jhulaghat news Pithoragarh: झूलाघाट में पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गला रेतकर की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी…
Jhulaghat news Pithoragarh Kamla Chand Murder by her husband : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर ह्त्या कर दी जिसके चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं मृतका युवती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस ह्रदय विदारक घटना के बाद एक ढाई वर्ष के बच्चे ने अपनी मां को हमेशा के लिए खो दिया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से नेपाल के बेतडी के जरगांव की निवासी 23 वर्षीय कमला की शादी करीब 4 साल पहले पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट के कानड़ी गांव के गणेश चंद से हुई थी। दरअसल बीते मंगलवार की देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते आरोपी पति ने रात के करीब 9:00 बजे अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी (बड़याट) से गला रेतकर हत्या कर दी। जैसे ही इस घटना की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी ।
जाँच पड़ताल जारी
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने जैसे ही घर के भीतर जाकर देखा तो घर के कमरे में कमला का शव खून से सन्ना पड़ा था जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। आरोपी ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है वही युवती के परिजनों को भी सूचित किया जा चुका है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैली हुई है वहीं घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और अब जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है । बताया जा रहा है कि मृतका कमला का एक ढाई वर्ष का पुत्र है जिसकी देखरेख के लिए अब उसके घर में सिर्फ उसकी बुढ़ी दादी है ।
चरस पीने का आदि था हत्यारा
कमला चंद का ह्त्यारोपी पति 37 वर्षीय गंभीर चंद ( गणेश चंद) चरस पीने का आदी था जिसकी जानकारी कमला ने अपने परिजनों को पहले से ही दे रखी थी कि उसके पति का दिमाग चरस पीने के बाद काम नहीं करता है। आरोपी गणेश चंद को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। बताते चले हत्यारा गणेश चंद झूलाघाट गैस एजेंसी के गोडान में कार्यरत है। मृतका कमला चंद का अपने पति से मनमुटाव चल रहा था जिसके कारण वो 5 महीने से अपने मायके में ही रह रही थी हालांकि कमला के ससुराल वालों ने कमला के पिता प्रमोद चंद को भरोसा दिलाते हुए बहु को वापिस भेजने की बात कही थी जिस पर प्रमोद चंद ने अपनी बेटी को दोबारा से कानड़ी उसके ससुराल भेज दिया था लेकिन उन्हें कहां मालूम था कि उनकी बेटी के साथ इतनी बड़ी अनहोनी हो जाएगी।