yoga instructor vacancy uttarakhand govt : योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, राजकीय महाविद्यालय में आउटसोर्स के माध्यम से होंगे तैनात…
yoga instructor vacancy uttarakhand govt : उत्तराखंड में राज्य सरकार की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में जल्द ही 117 अस्थाई योग प्रशिक्षक भरे जाएंगे जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास सेवा योजना विभाग के बीच रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से 640 आवेदन पत्रों पर नियुक्ति प्रक्रिया पर सहमति बन गई है जिसके आधार पर अब उच्च शिक्षा विभाग में मेरिट के आधार पर योग प्रशिक्षकों के साक्षात्कार हेतु आमंत्रण प्रक्रिया निर्धारित कर समय सारणी भी तय कर ली गई है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand govt jobs 2025: उत्तराखण्ड के सरकारी विभागों में जल्द भरें जाएंगे 70 हजार रिक्त पद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 1 से 8 अगस्त के मध्य अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे इसके बाद 11 अगस्त से चयनित अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में तैनाती दी जाएगी जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताते चले लंबे समय से यह भर्ती लटकी हुई थी जिसके लिए कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग से भी पत्राचार किया गया था जिसके तहत ही 640 आवेदन पत्रो पर नियुक्ति सहमति बनी ।
जिलेवार जारी होगी सूची
विभाग अब आवेदित अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर जिलेवार सूची उपलब्ध कराएगा जिसके लिए उचित पदों हेतु शैक्षिक योग्यता और अनुभव के लिए कुल 100 अंकों का निर्धारण किया गया है जिसमें अभ्यार्थियों को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में अधिकतम 10-10 अंक स्नातक में 20 पीजी डिप्लोमा MA योगा में 30 तथा अनुभव हेतु प्रतिवर्ष तीन अंक का प्रावधान कर अधिकतम 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। जबकि इंटरव्यू के लिए 50 अंकों का निर्धारण किया गया है। इंटरव्यू के लिए समय सारणी भी जारी कर दी गई है जिसके तहत 25 जुलाई तक अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार सूचना प्रेषित की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।