टिहरी लेक फेस्टिवल में गढ़रत्न नरेंद्र नेगी के गीतों को दी जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज
जुबिन नौटियाल ने दी नेगी दा के गीतों को अपनी आवाज – टिहरी लेक फेस्टिवल में जुबिन नौटियाल विशेष आंमत्रण पर बुलाये गए और वो अपने उत्तराखण्ड़ की संस्कृति के लिए कभी पीछे नहीं हटते है। मंच में जब जुबिन ने गढ़रत्न नरेंद्र नेगी के गीतों को गाना शुरू किया तो दर्शको की तालिया और गूंजे रुकने की नाम नहीं ले रही थी।
बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल लोक गायक नरेंद्र नेगी के गीत ‘ताछुमा’ को नया कलेवर देंगे- बता दे की गायकी के क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले जुबिन नौटियाल लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के लोकप्रिय गीत ताछुमा को नया कलेवर देने की तैयारी में हैं। जुबिन को उत्तराखण्ड की संस्कृति से बेहद लगाव है और उन्हें अपने पहाड़ की संस्कृति को विश्व स्तर पर ले जाना है इसी सपने को पूरा करने के लिए जुबिन नौटियाल नरेंद्र सिंह नेगी के लोकप्रिय गीत ताछुमा-ताछुमा को नया कलेवर देने के लिए इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है।
गढ़रत्न नरेंद्र नेगी को मानते है उत्तराखण्ड के “एआर रहमान”- उत्तराखण्ड के लोकगीतो की बात करे तो सबसे पहले गढ़रत्न नरेंद्र नेगी का नाम आता है, और इसलिए लोग उन्हें प्यार से नेगी दा बुलाते है ,तो उत्तराखण्ड के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नेगी दा की मधुर आवाज से कैसे दूर रह सकते है, जुबिन उन्हें अपना बिग फैन मानने के साथ ही उत्तराखण्ड के “एआर रहमान” भी मानते है।