टिहरी लेक फेस्टिवल में गढ़रत्न नरेंद्र नेगी के गीतों को दी जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज
उत्तराखण्ड के जौनसारी मूल के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल गायिकी के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान रखते है, इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में अपनी आवाज से उत्तराखण्ड का नाम देश विदेशो में रोशन किया है। जुबिन को अपने उत्तराखण्ड की संस्कृति से बेहद प्रेम है, यही कारण है की वो अधिकतर अपने संगीत के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करते हुए दिखते है।
एक नजर टिहरी लेक फेस्टिवल- विगत दो वर्षों से उत्तराखण्ड़ टूरिज्म टिहरी लेक में एडवेंचर महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है, और इस साल भी देश के सबसे ऊंचे बांध टिहरी झील में साहस और रोमांच के उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरे “टिहरी झील महोत्सव” का आयोजन 25 से 27 मई तक किया गया। टिहरी झील महोत्सव के दौरान वाटर स्पोर्ट्स के अंतर्गत बोटिंग, जेट स्कीईंग, वाटर स्कीईंग, सर्फिंग, कैनोईंग, रिवर राफ्टिंग, जबकि ऐरो स्पोर्ट्स में पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून तथा पैराजंपिंग आदि गतिविधियां आयोजित की गयी।
पहली बार ये इंतजाम किया गया की टिहरी महोत्सव के लिए जुटने वाले पर्यटक झील क्षेत्र में ही रुक पाएं। कल्चरल परेड में विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर भारत की समृद्ध संस्कृति की झलक पेश की। टिहरी महोत्सव के सरकार की ओर से बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया।
जुबिन नौटियाल ने दी नेगी दा के गीतों को अपनी आवाज – टिहरी लेक फेस्टिवल में जुबिन नौटियाल विशेष आंमत्रण पर बुलाये गए और वो अपने उत्तराखण्ड़ की संस्कृति के लिए कभी पीछे नहीं हटते है। मंच में जब जुबिन ने गढ़रत्न नरेंद्र नेगी के गीतों को गाना शुरू किया तो दर्शको की तालिया और गूंजे रुकने की नाम नहीं ले रही थी।
बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल लोक गायक नरेंद्र नेगी के गीत ‘ताछुमा’ को नया कलेवर देंगे- बता दे की गायकी के क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले जुबिन नौटियाल लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के लोकप्रिय गीत ताछुमा को नया कलेवर देने की तैयारी में हैं। जुबिन को उत्तराखण्ड की संस्कृति से बेहद लगाव है और उन्हें अपने पहाड़ की संस्कृति को विश्व स्तर पर ले जाना है इसी सपने को पूरा करने के लिए जुबिन नौटियाल नरेंद्र सिंह नेगी के लोकप्रिय गीत ताछुमा-ताछुमा को नया कलेवर देने के लिए इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है।
गढ़रत्न नरेंद्र नेगी को मानते है उत्तराखण्ड के “एआर रहमान”- उत्तराखण्ड के लोकगीतो की बात करे तो सबसे पहले गढ़रत्न नरेंद्र नेगी का नाम आता है, और इसलिए लोग उन्हें प्यार से नेगी दा बुलाते है ,तो उत्तराखण्ड के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नेगी दा की मधुर आवाज से कैसे दूर रह सकते है, जुबिन उन्हें अपना बिग फैन मानने के साथ ही उत्तराखण्ड के “एआर रहमान” भी मानते है।
