Kartik Paliwal London Book records: उत्तराखंड के कार्तिक पालीवाल ने बागेश्वर धाम सरकार को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से किया सम्मानित
Kartik Paliwal honoured Bageshwar Dham Sarkar London Book of World records: आध्यात्मिक सेवा का विश्व स्तर पर गौरव: विश्व प्रसिद्ध बाबा बागेश्वर धाम सरकार को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए अल्मोड़ा जिले के रहने वाले व उपाध्यक्ष कार्तिक पालीवाल से बड़ा सम्मान मिला है । दरअसल दिल्ली के पश्चिम विहार में आयोजित श्री हनुमान कथा कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम सरकार को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया जो करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए गर्व का क्षण बना है । यह भव्य सम्मान दिल्ली के पश्चिम विहार में आयोजित श्री हनुमान कथा के अवसर पर प्रदान किया गया जहां पर हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन, संध्या की प्रार्थना आरती के दौरान बाबा बागेश्वर धाम सरकार को आधिकारिक प्रमाण पत्र सौंपा गया जो इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट कार्तिक पालीवाल ने उन्हे दिया। बागेश्वर सरकार के आध्यात्मिक योगदान और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए यह उनके अथक प्रयासों को मान्यता प्रदान करता है। यह प्रमाण पत्र केवल एक औपचारिक दस्तावेज नहीं, बल्कि एक प्रतीक है— जो उन वर्षों का समर्पण, श्रद्धा और निःस्वार्थ सेवा का जिसने लाखों लोगों के जीवन को छुआ और उन्हें भीतर से परिवर्तन की राह दिखाई है । बाबा बागेश्वर धाम सरकार आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि उन्हें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के हर उम्र के दर्जे के लोग पहचानते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनकी कथा सुनने के लिए लाखो की संख्या में लोग दिव्या दरबार में पहुंचते हैं।
यह भी पढ़े :अल्मोड़ा के युवा कवि हर्ष काफर को मिलेगा गिरीश तिवारी गिर्दा स्मृति जनकवि सम्मान….
बता दें बागेश्वर धाम सरकार के उपदेश दिव्य दरबार और आधुनिक जीवन में शास्त्रीय ज्ञान को सरलता से जोड़ने की उनकी शैली आज लाखों युवाओं और बुजुर्गों को प्रभावित कर रही है जिनके पास हर किसी की समस्या का समाधान है। यह सम्मान विशेष इसलिए भी है क्योंकि यह केवल आंकड़ों को नहीं बल्कि प्रभाव को पहचानता है—वह प्रभाव जो आज भी लाखों लोगों के जीवन में चमत्कारी बदलाव ला रहा है। आज के समय में जब शोर और भ्रम फैला है, पूज्य सरकार जी का प्रेम, धर्म और आत्मबोध का संदेश एक प्रकाशस्तंभ की तरह चमक रहा है। जैसे ही यह खबर फैली, श्रद्धालुओं के बीच गर्व और आनंद की लहर दौड़ गई। जिन्होंने सरकार जी के साथ यात्रा की है, उनके लिए यह व्यक्तिगत विजय जैसा महसूस हुआ—एक प्रमाण कि धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने वालों को दुनिया अंततः सम्मानित करती है। यह क्षण हमें याद दिलाता है कि जब कोई व्यक्ति पवित्र हृदय से धर्म के मार्ग पर चलता है, तो पूरी दुनिया उसके पीछे चलने लगती है। आपको बता दें कि कार्तिक पालीवाल पाली गुणादित्य गांव, अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं वे अपनी प्रतिभा का हुनर पहाड़ी संगीत से लेकर बॉलीवुड, हॉलीवुड फिल्मों तक पहचान बना चुके हैं उन्हें महाराष्ट्र रत्न का सम्मान भी मिल चुका है इसके अलावा उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह के द्वारा भी सम्मान मिल चुका है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।