Khan Sir Uttarakhand Video: प्रसिद्ध यूटयूबर व शिक्षक खान सर ने शादी के बाद की जिंदगी की तुलना करी उत्तराखंड की भौगोलिक स्थितियों से, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो…
Khan Sir Uttarakhand Video :भारत में विभिन्न छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले प्रसिद्ध शिक्षक व यूट्यूबर खान सर के नाम से चर्चित बिहार के पटना के रहने वाले फैज़ल खान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है जिसमे वो कहते हुए नजर आ रहे है कि शादी के बाद जिंदगी भी उत्तराखंड हो जाती है। खान सर के इस वीडियो पर लोगों की विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देश के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर हाल ही मे शादी के बंधन मे बंधे है जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो कहते हुए नजर आ रहे कि शादी के बाद जिंदगी उत्तराखंड जैसी हो जाती है उनका कहना है कि जिसका शादी ब्याह हो गया है वो खुशहाल भी रहेगा जो कहेगा खाना पीना वो भी खाने के लिए मिल जाएगा लेकिन कभी-कभी तबाही भी होगी जैसे कभी भूकंप आएगा तो कभी भूस्खलन भी होगा। यानी खान सर ने शादी के बाद की जिंदगी की तुलना उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों से की है।
यूजर्स ने रील पर दी मजेदार प्रतिक्रियाएं (Users gave funny reactions on the reel)
उनकी बातों से ज्यादा मजेदार कमेंट उनकी वायरल हो रही रील पर आ रहे हैं। इसमें एक यूजर ने लिखा कि शादी के बाद बहुत जल्दी भूकंप महसूस करने लगे हैं सर जबकि दूसरे युवक ने लिखा कि बधाई सर आपकी भी तबाही शुरू हो गई है। वहीं अन्य युवक ने लिखा कि खान सर अपनी शादी के बाद का अनुभव बच्चों को बता रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि खान सर की इस रील पर कई सारे लोग कमेंट कर तंज कस रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि खान सर को उत्तराखंड के नाम को यूं बदनाम नहीं करना चाहिए।