Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड के खटीमा की गुमसुदा बेटी का शव मिलने से घर में मचा कोहराम

ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील की जिस गुमसुदा बेटी के लिए सोशल मीडिया पर परिजनों ने मदद की गुहार लगाई थी वो अब इस दुनिया में नहीं रही। बेटी का शव शुक्रवार सायं को खटीमा के मुडेली क्षेत्र में नहर से बरामद हुआ। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, जहाँ बेटी 3 जनवरी से लापता थी, वही आज बेटी का शव मिला तो  तो परिवार में कोहराम मच गया। एकता के पिता एचपि वर्मा इसे हत्या की साजिश बता रहे है, फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जाँच पड़ताल होगी।




 ⇒ उत्तराखण्ड के खटीमा की बेटी एकता शहर से गुमसुदा ,परिजनों ने लगाई आम जनता से मदद की दरकार
गौरतलब है की बीएड कॉलेज बनबसा (चम्पावत) प्रथम वर्ष की छात्रा एकता वर्मा पुत्री एचपि वर्मा निवासी आवास विकास कालोनी खटीमा मानसिक रूप से अस्वस्थ थी , जिनकी स्थति दिसंबर दूसरे सप्ताह से और भी खराब हो गयी थी , और 3 जनवरी से लापता थी। बदहवास हालात में एकता को स्वस्तिक अस्पताल रेलवे क्रोसिंग के पास की बस्ती में अंतिम बार देखा गया था। परिजनों ने हर सम्भव बेटी की तलाश की ,लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। बेटी का शव  शुक्रवार सायं को खटीमा के मुडेली क्षेत्र में नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहाँ बेटी के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की वजह से परिजन हमेशा परेशान रहते थे , वही आज बेटी को खो देने से उन पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा।




More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!