Pilibhit tiger attack today : उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से सटे पीलीभीत के न्यूरिया इलाके मे बाघों का आतंक, 2 घंटे में किए तीन हमले महिला की मौत, किशोर ने लड़कर बचाई अपनी जान..
Khatima neoria pilibhit tiger attack women died news today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से सटे पीलभीत के न्यूरिया इलाके में बाघों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते आज गुरुवार की सुबह 2 घंटे के भीतर बाघ ने अलग-अलग स्थान पर दो महिलाओं समेत 3 ग्रामीणों पर हमला किया है जिसके चलते एक महिला की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं मृतका महिला के परिजन सदमे मे है ।
यह भी पढ़े :Ramnagar tiger attack: रामनगर आदमखोर बाघ ने युवक को बनाया निवाला
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के न्यूरिया इलाके मंडरिया गांव की निवासी 50 वर्षीय तृष्णा आज गुरुवार की सुबह खेत पर गई थी तभी इस दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने तृष्णा पर आत्मघाती हमला कर दिया जिसके चलते महिला की मौत हो गई जिसका शव खेत से बरामद हुआ। वही इस बीच 15 मिनट पहले मंडरिया के ही एक किशोर नीलेश पर बाघ ने हमला किया हालांकि निलेश ने 10 मिनट तक बाघ से लड़कर अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाना शुरू किया जैसे ही ग्रामीण शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तो बाघ किशोर को छोड़कर भाग गया।
पहले सहजनिया में बाघ ने महिला को किया घायल
बताते चले मंडरिया से पहले सहजनिया और अनवरगंज गांव में दूसरा बाघ देखा गया था जिसने सुबह करीब 6:00 बजे सहजनिया गांव की निवासी 50 वर्षीय मीना पर हमला किया था जो खेत में जा रही थी तभी गन्ने के खेत से निकले बाघ ने महिला को दबोच लिया और 20 मीटर तक खींचकर ले गया । हालांकि ग्रामीणों का शोर सुनकर बाघ ने महिला को छोड़ दिया था लेकिन महिला की पीठ पर बाघ ने गहरे जख्म दिए हैं जिसके चलते महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मंडरिया मे बाघ के हमले से महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है वही सूचना मिलते ही डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव फोर्स के साथ गांव पहुंचे हैं। इतना ही नहीं बल्कि वन विभाग की टीम भी गांव में मौजूद है जो बाघों की तलाश में जुटी हुई है।
सोमवार को भी बाघ ने एक व्यक्ति को बनाया था निवाला
बीते सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे बाघ ने न्यूरिया थाना क्षेत्र के फुलहर गांव के निवासी दयाराम पर हमला कर उन्हे मौत के घाट उतारा था जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने बाघ की निगरानी और उन्हें पकड़ने का प्रयास शुरू किया जिसके लिए बीते मंगलवार को दो हाथियों से निगरानी शुरू की गई वहीं बाघ की लोकेशन जानने के लिए थर्मल ड्रोन भी उड़ाया गया। गांव के आसपास ही खेतों में डेरा जमाए बाघ ने वन विभाग की टीम पर झपटने का प्रयास किया इसके बाद गांव से बाहर खेतों में जाल भी लगाया गया लेकिन बाघ लगातार वन विभाग की टीम को चकमा दे रहे हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।