Lance Naik Dinesh Sharma : भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्यवाही में हरियाणा के नायक दिनेश शर्मा शहीद, गांव में पसरा मातम, सबसे बड़े बेटे थे दिनेश...
Lance Naik Dinesh Sharma Haryana: भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों को उड़ाने के लिए पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर से कार्यवाही की जिसके चलते आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नष्ट किया गया वहीं इस बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू के पुंछ मे पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई जिसमें हरियाणा के पलवल के जवान लांस नायक दिनेश शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए जिनकी शहादत की खबर सुनते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया वहीं उनके गांव समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़े :Dinesh Sharma Martyr पाक बार्डर पर लांस नायक दिनेश शर्मा शहीद, पत्नी सीमा है गर्भवती
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए एयर स्ट्राइक चलाई जिसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ में फायरिंग करना शुरू किया जिसमें हरियाणा के पलवल जिले के मोहम्मदपुर गांव के निवासी लांस नायक दिनेश शर्मा शहीद हो गए जबकि उनके 4 साथी भी घायल हुए। शहीद दिनेश शर्मा आर्टिलरी डिविजन 5 मीडियम में तैनात थे जो आतंकवादियों द्वारा किए गए फायर से जख्मी हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली ।शहीद दिनेश शर्मा के पिता ने बताया कि उनके पांच बेटे थे जिनमे से तीन भारतीय सेना मे सेवाएं दे रहे थे इतना ही नहीं बल्कि दिनेश शर्मा सबसे बड़े बेटे थे जो बीते बुधवार को शहादत को प्राप्त हो गए वहीं दिनेश शर्मा के दो भाई भी सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि उनका चचेरा भाई मुकेश भी सेना की मेडिकल विंग में शामिल है जो अपने भाई की शहादत की खबर सुनते ही अपने पैतृक गांव पहुंच चुके हैं।
दिनेश की अपने छोटे भाई से फोन पर हुई थी अंतिम बार बात
दिनेश के सबसे छोटे भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि 2 दिन पहले ही उनकी अपने भाई से बात हुई थी इस दौरान उन्होंने परिजनों का हाल-चाल पूछा था तभी दिनेश के करीबी दोस्त प्रदीप ने 10:30 बजे उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि वह ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं। इसके बाद प्रदीप ने यह कहते हुए फोन काट दिया था कि ऑपरेशन के दौरान फोन की लाइट से दिक्कत होगी इसलिए हम बात में बात करेंगे। तभी बीते रात करीब 3:00 बजे दिनेश का उन्हें कॉल आया था लेकिन वह उस समय कॉल नहीं उठा पाए जिसके पश्चात पुष्पेंद्र ने सुबह 7:00 बजे उन्हें कॉल किया तो तब दिनेश के साथी ने फोन उठाकर उनके घायल होने की जानकारी दी इसके थोड़ी देर बाद इतने मे ही दिनेश शर्मा की शहादत की खबर मिली जिसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।