UTTARAKHAND NEWS
Mann Ki baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भा गया कीर्तिनगर का कूड़ा प्रबंधन मॉडल….
PM Modi Mann Ki baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सराहा कीर्तिनगर के कूड़ा प्रबंधन मॉडल को, देहरादून पर खड़े किए सवाल…
PM Modi liked Kirti Nagar garbage management through Mann Ki baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर नगर पंचायत का विशेष उल्लेख करते हुए कीर्तिनगर के कूड़ा प्रबंधन मॉडल की जमकर सहराना की इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश के लिए आदर्श माना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कीर्तिनगर के लोग वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं जिससे सभी को सीख लेनी चाहिए।
यह भी पढ़े :सरकार ने शुरू की रील बनाओ पैसा कमाओं प्रतियोगिता मिलेंगे 15 हजार Reel contest 2025
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ सालों में टिहरी जिले के कीर्तिनगर नगर पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं जिसके चलते क्षेत्र की स्वच्छता मे सुधार हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिला है जिसका जिक्र बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात के दौरान किया। नगर पंचायत में कूड़ा प्रबंधन कि इस सफलता के पीछे पूर्व अध्यक्ष कैलाशी देवी के प्रयासों को इसका आधार माना जा रहा है जिनके कार्यकाल में बुनियादी कार्य शुरू किया गया था वहीं वर्तमान में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश मोहन मैठानी ने इसे व्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप मे आगे बढ़ाया।
गीले कूडे से बनाई जाती है खाद
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी शालिनी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कीर्तिनगर के सभी वार्डों में रोजाना कूड़ा एकत्रित किया जाता है जिसे नगर क्षेत्र से करीब 2 किलोमीटर दूर न्यूनीखाल स्थित 22 नाली भूमि पर बनाए गए ट्रेंचिंग ग्राउंड में डंप किया जाता है यहां पर अत्याधुनिक मशीन स्थापित हैं जो सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कर उनका निस्तारण करती है। इतना ही नहीं बल्कि गीले कूड़े से खाद बनाई जाती है जो स्थानीय किसानों को बेची जाती है जबकि सूखे कूड़े को प्रोसेस कर पुन उपयोग योग्य बनाया जाता है जिसके लिए कूड़ा छटाई और निस्तारण कार्य हेतु चार कर्मचारी नियमित रूप से तैनात किए गए हैं।
देशभर में चर्चा का विषय बना कीर्तिनगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीर्तिनगर की सराहना करते हुए कहा कि कीर्तिनगर के लोग अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रहे हैं उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर इच्छा शक्ति हो तो संसाधनों की कमी भी कभी बाधा नहीं बनती है बीते कुछ वर्षों मे कीर्तिनगर ने इस विशेष उपलब्धि को हासिल करते हुए देहरादून के लिए बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। राजधानी देहरादून जिसके सपने कई वर्षों से देख रही है उसे एक छोटे से कस्बे ने कर दिखाया है जो उत्तराखंड के लिए बेहद गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीर्तिनगर की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए देहरादून के लिए इसे चिंता का विषय बताया है अभी हाल ही में जारी स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में देहरादून को 62वां स्थान मिला है हालांकि यह पिछले साल की तुलना में 6 अंकों के सुधार पर है लेकिन राजधानी से सभी को उम्मीदें अधिक है।
देहरादून नगर निगम की टीम पहुंची मुंबई
देहरादून नगर निगम की टीम ने हाल ही में मुंबई जाकर ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली का अध्ययन किया और वहां के मॉडल को देहरादून में लागू करने की योजना बनाई मगर अपने ही राज्य का मॉडल कीर्तिनगर जिसे स्वयं प्रधानमंत्री ने सराहा है उस पर ध्यान नहीं दिया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
