देवभूमि उत्तराखण्ड की एक ऐसी वीरांगना नारी जिसकी हिम्मत को पूरे देश ने सलाम किया, एक ऐसी साहसी नारी जिन्होने शहीद पति को जय हिन्द कहकर दुनिया से विदा किया। जी हां हम बात कर रहे हैं निकिता कौल की। निकिता कौल ढौंडियाल को राष्ट्रपति निर्मला सीतारमण ने इंडिया टीवी के मंच से सम्मानित किया। निकिता पुलवामा हमले के बाद 18 फरवरी को हुए पुलवामा एनकाउंटर में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी हैं। उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के समय निकिता ने मेजर को सैल्यूट कर अपने जज्बे को पूरे जन सैलाब के बीच बयाँ किया था। शनिवार को इंडिया टीवी ने अपने प्रसिद्ध कार्यक्रम ‘वंदे मातरम’ में शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडीयाल की शहादत को नमन करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और इंडिया टीवी के वरिष्ठ संपादक रजत शर्मा ने निकिता कौल को ‘ए टोकन ऑफ ग्रैटिट्यूड’ से सम्मानित करते हुए उन्हें एक लाख रुपए का चैक भेंट किया। इस मौके पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मेजर विभूति की शहादत को नमन करते हुए कहा कि पूरे देश को मेजर के शोर्य, पराक्रम एवं वीरता पर गर्व है।
बता दें कि राज्य के देहरादून निवासी शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडीयाल पुलवामा हमले के ठीक बाद 18 फरवरी को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने के बाद शहीद हो गए थे। शनिवार को इंडिया टीवी के मंच पर ‘ए टोकन ऑफ ग्रैटिट्यूड‘ सम्मान से सम्मानित होने के बाद निकिता ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत है, क्योंकि पूरे देश को मेरे पति की वीरता,साहस एवं पराक्रम पर गर्व है। हमें देश की सेवा करने वाले हर उस जवान पर गर्व है जो मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं, हमें भारतीय सेना के प्रत्येक जवान पर गर्व है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह हम सभी की भी जिम्मेदारी है कि हम कैसे एक सच्चे भारतीय नागरिक का फर्ज अदा करते हैं। यह हम सभी पर निर्भर करता है कि हम कैसे इस जिम्मेदारी को अदा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रति अपने कर्तव्य को अदा करने के लिए हमें खुद के जीवन के साथ ही दूसरों की जिंदगी के प्रति भी जिम्मेदार बनना होगा। हम समय पर टैक्स चुकाकर, देश को स्वच्छ रखकर अपने इस कर्त्तव्य का निर्वाह कर सकते हैं। जय हिन्द।