Connect with us
Missing Rosmita Hojai, case Delhi from Assam to take the exam, body found in rishikesh
Image : social media ( Rosmita Hojai Missing Case)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड में बरामद हुआ असम से दिल्ली परीक्षा देने आई रोस्मिता होजाई का शव

Rosmita Hojai Missing Case    : असम से दिल्ली परीक्षा देने आई रोस्मिता होजाई की गई जिंदगी, उत्तराखंड में 5 दिन बाद शव बरामद, ह्त्या आत्मह्त्या के एंगल से जाँच जारी..

Rosmita Hojai Missing Case  : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ऋषिकेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर असम की रहने वाली रोस्मिता होजाई रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षा देने के लिए दिल्ली गई थी जिसके बाद वो अपने दो पुरुष मित्रो के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश गई थी जो पांच दिनों से लापता चल रही थी जिसका शव बीते मंगलवार को फूलचट्टी इलाके के पास गंगा नदी बरामद हुआ है। पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन अभी पूरी जांच पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि उन्हे रोस्मिता होजाई के व्हॉटसएप चैट में करियर को लेकर निराशा की बातें मिली हैं हालांकि उन्हे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यह भी पढ़े :Dehradun news: गैरसैंण से नौकरी करने देहरादून गया था मनोज, घंटाघर के पास मिला शव

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार असम राज्य के जनपद दीमा हसाओ के सोन्टिला होजाई की निवासी 25 वर्षीय रोस्मिता होजाई RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड) परीक्षा देने के लिए बीते 4 जून को दिल्ली पहुँची थी जहाँ पर बीते 5 जून को दिल्ली में आरआरबी की परीक्षा देने के बाद रोस्मिता होजाई 6 जून को अपने दो दोस्त व पूर्व सहपाठी हरियाणा के हेमंत शर्मा और एक अन्य मित्र के साथ राजधानी देहरादून के ऋषिकेश पहुंची। इस दौरान तीनों ने मिलकर शिवपुरी में कैंपिंग ट्रिप करने की योजना बनाई थी लेकिन उसी दिन शाम के समय रोस्मिता के दो पुरुष दोस्तों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की उनकी दोस्त रोस्मिता शिविर स्थल के पास नदी में डूब गई है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने नदी में तलाश शुरू की जहां पर 5 दिन तक लगातार तलाशी अभियान चलता रहा वही बीते मंगलवार को रोस्मिता का शव नदी से बरामद किया गया। रोस्मिता की मौत किस वजह से हुई है इसका पता लगाया जा रहा है वही आत्महत्या तथा हत्या के एंगल से जांच की जा रही है। वहीं रोस्मिता की मौत पर दीमा हसाओ के मुख्य कार्यकारी सदस्य देबोलाल गोरलोसा ने मंगलवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मैं संबंधित अधिकारियों से इस घटना में शामिल दो व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करता हूँ ।

परीक्षा देने के बाद रोस्मिता की अपनी मां से हुई थी बात (Rosmita Hojai Missing Case)

रोस्मिता की माँ ने बताया कि बीते 5 जून को परीक्षा संपन्न होने के बाद उनकी बात रोस्मिता से हुई थी। इस दौरान उनकी बेटी ने बताया था कि वह ट्रेन से वापस घर लौट रही है हालांकि इस दौरान रोस्मिता काफी डरी आवाज में बात कर रही थी जिस पर रोस्मिता की माँ को लगा कि जैसे उनकी बेटी से कोई जबरदस्ती बात बुलवा रहा हो। इसके बाद से रोस्मिता के परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पाया। रोस्मिता के परिजनों ने बताया कि रोस्मिता पढ़ने में काफी होनहार छात्रा थी जिसने हरियाणा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और फिलहाल वह गुवाहाटी में असम लोक सेवा आयोग की कोचिंग कर रही थी। रोस्मिता की मौत के बाद से उनके परिजन गहरे सदमे में है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!