Mussoorie Kempty fall News : मसूरी केंपटी फॉल में नहा रहे थे सैकड़ो पर्यटक तभी पहुंच गया पानी मे साँप, पर्यटकों में मच गई अफरा तफरी...
Mussoorie Kempty fall News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पहाड़ों की रानी मसूरी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर केंपटी फॉल में उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब अचानक से झरने मे नहा रहे सैकड़ो पर्यटकों के बीच सांप आ गया जिसे देखकर लोग घबरा गए और उनकी चीख पुकार मच गई वो तो गनीमत रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के मसूरी में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केंपटी फॉल में बीते शनिवार की दोपहर झरने में नहा रहे पर्यटकों के बीच सांप पहुंच गया जिससे पर्यटकों में अफरा तफरी का माहौल बन गया वहीं लोग इधर-उधर भागने लगे। दरअसल इस दौरान कुछ लोग झरने के किनारे पर खड़े थे जिन्होंने इसका वीडियो अपने फोन में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही काफी वायरल होने लगा ।
सांप को निकाला गया सुरक्षित बाहर ( Mussoorie Kempty fall News)
हालांकि सांप ने किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन लोग उसे देख कर काफी घबरा गए थे जिसके बाद इस घटना की जानकारी सुरक्षा कर्मियों को दी गई जिन्होंने स्थिति को काबू में करते हुए पर्यटकों को शांत करवाया। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सांप पानी के बहाव के साथ आ गया था जिसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल दिया गया वहीं उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि प्राकृतिक स्थलों पर सावधानी बरतें।