UTTARAKHAND NEWS
Mussoorie News Live: मसूरी में पीआरडी जवान ने मांगी माफी थप्पड़ से हुआ था बवाल
Mussoorie News Live: पीआरडी जवान ने युवक को जड़ा थप्पड़ , फिर मांगी माफी मामला हुआ शांत, पीआरडी जवान को हटाया गया नगर पालिका से, पालिका में नहीं मिलेगी अब कोई ड्यूटी…
Mussoorie News Live: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी मे उस दौरान भारी बवाल मच गया था जब नगर पालिका के पिक्चर पैलेस बैरियर पर एक पीआरडी जवान ने स्थानीय युवक के साथ अभद्रता करते हुए उस पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था । वहीं दूसरे दिन लोगों ने पिक्चर पैलेस के पास बने बैरियर पर पहुंचकर पीआरडी जवान का जमकर विरोध किया। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया था कि गुरुवार को पीआरडी जवान को माफी मांगने के लिए बुलाया जाएगा इसके बाद सभी लोग अपने घर चले गए थे। हालांकि सुबह जब पीआरडी जवान को नहीं बुलाया गया तो लोगों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि बैरियर के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर माल रोड पर प्रवेश को रोका गया तथा एक घंटे तक हंगामा होता रहा जिससे पर्यटक काफी परेशान नजर आए। जैसे ही इस बात की सूचना पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया। इसके बाद सभी लोग कोतवाली पहुंच गए जहां पर पीआरडी जवान ने अपनी गलती स्वीकारते हुए युवक से लिखित रूप में माफी मांगी इसके बाद मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़े :Mussoorie News: मसूरी मालरोड पर PRD जवान ने युवक को जड़ा थप्पड़ हुआ बवाल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के मसूरी नगर पालिका में तैनात पीआरडी जवान को युवक के साथ अभद्रता व उसे थप्पड़ मारने के चलते नगर पालिका से हटा दिया गया है इसके साथ ही पीआरडी जवान को कोई भी ड्यूटी पालिका में नहीं दी जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी का कहना है कि कुछ शरारती तत्व शहर का माहौल बिगाड़ने का पूरा प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस तरह से गुंडागर्दी करने वालों को जरा भी बख्शा नहीं जाएगा। पालिका ने दोनों की सुनी है वही पीआरडी जवान के लिखित माफीनामा के चलते मामला अब शांत हो गया है। गौर हो मसूरी स्थित माल रोड के अंदर एक युवक बीते बुधवार की देर शाम करीब 6:00 बजे जा रहा था। तभी इस दौरान माल रोड के बैरियर पर तैनात पीआरडी जवान ने उसे रोक कर कहा कि कोई वाहन प्रतिबंधित समय पर माल रोड में नहीं घुसेगा जिसके कारण वह वापस हो गया। इसके कुछ देर बाद पीआरडी जवान ने खुद के बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ वाहनों को बिना रोक-टोक के छोड़ दिया जिसको लेकर युवक व उनके कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया जिस पर पीआरडी जवान ने उनके साथ अभद्रता करते हुए युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो बनाकर कुछ युवको ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बताते चले युवक और पीआरडी जवान के बीच बहस के बाद भीड़ को देखकर पीआरडी का जवान वहां से भाग गया था।
बैरियर पर तैनात कर्मचारियों और पीआरडी जवान की लापरवाही का मामला आया सामने ( Mussoorie News Live)
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका प्रशासन ने माल रोड को व्यवस्थित करने के लिए प्रतिबंधित समय पर वाहनों पर रोक लगाई है लेकिन बैरियर पर तैनात कर्मचारियों और पीआरडी के जवानों की लापरवाही के कारण कई वाहन बैरियर से माल रोड के भीतर घुस रहे हैं जिसका सभी लोग विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की अभद्रता करने वाला पीआरडी जवान बीते बुधवार को ही ड्यूटी पर आया था। वही इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने पीआरडी जवान पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे बैरियर से हटा दिया था। उनका कहना था कि किसी भी स्थानीय व्यक्ति व पर्यटक के साथ इस तरह की अभद्रता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
