Connect with us
Mussoorie News: PRD Jawan slapped a youth on Mussoorie Mall Road, uproar ensued
Image : social media ( Mussoorie PRD Jawan News)

UTTARAKHAND NEWS

Mussoorie News: मसूरी मालरोड पर PRD जवान ने युवक को जड़ा थप्पड़ हुआ बवाल

Mussoorie PRD Jawan News   : मालरोड पर एंट्री को लेकर भारी बवाल, पीआरडी जवान ने युवक को जड़ा थप्पड़, स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश, जमकर किया हंगामा.. 

Mussoorie PRD Jawan News  : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी मे उस दौरान भारी बवाल मच गया जब नगर पालिका के पिक्चर पैलेस बैरियर पर एक पीआरडी जवान ने स्थानीय युवक के साथ अभद्रता करते हुए उस पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बैरियर पर जमकर हंगामा करते हुए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के मसूरी स्थित माल रोड के अंदर एक युवक बीते बुधवार की देर शाम करीब 6:00 बजे जा रहा था। तभी इस दौरान माल रोड के बैरियर पर तैनात पीआरडी जवान ने उसे रोक कर कहा कि कोई वाहन प्रतिबंधित समय पर माल रोड में नहीं घुसेगा जिसके कारण वह वापस हो गया। इसके कुछ देर बाद पीआरडी जवान ने खुद के बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ वाहनों को बिना रोक-टोक के छोड़ दिया जिसको लेकर युवक व उनके कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया जिस पर पीआरडी जवान ने उनके साथ अभद्रता करते हुए युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो बनाकर कुछ युवको ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बताते चले युवक और पीआरडी जवान के बीच बहस के बाद भीड़ को देखकर पीआरडी का जवान वहां से भाग गया था। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका प्रशासन ने माल रोड को व्यवस्थित करने के लिए प्रतिबंधित समय पर वाहनों पर रोक लगाई है लेकिन बैरियर पर तैनात कर्मचारियों और पीआरडी के जवानों की लापरवाही के कारण कई वाहन बैरियर से माल रोड के भीतर घुस रहे हैं जिसका सभी लोग विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की अभद्रता करने वाला पीआरडी जवान बीते बुधवार को ही ड्यूटी पर आया था। वही इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने पीआरडी जवान पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे बैरियर से हटा दिया है। उनका कहना है कि किसी भी स्थानीय व्यक्ति व पर्यटक के साथ इस तरह की अभद्रता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!