Connect with us
Naxal encounter Chhattisgarh: Five soldiers martyred in ID blast during Naxal operation
Image : सांकेतिक फोटो ( Naxal encounter Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़

Naxal encounter Chhattisgarh: नक्सल ऑपरेशन के दौरान आईडी ब्लास्ट पांच जवान शहीद

Naxal encounter Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले जवानों पर माओवादियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, 5 जवान शहीद , 10 माओवादी ढेर….

Naxal encounter Chhattisgarh  : छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर से समूचे देशवासियों के लिए एक हृदयविदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एंटी नक्सल ऑपरेशन से निकले भारतीय सेना के जवानों पर माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया जिसके चलते पांच जवान शहीद हो गए। जबकि जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबल के जवानों ने 10 माओवादियों को मार गिराया है जिसमे कई बड़े कैडर नक्सली भी शामिल है।

यह भी पढ़े :Kathua Encounter : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़ में तीन जवान शहीद तीन आतंकी ढेर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर तेलंगाना ग्रेहाउंडस बल के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे तभी तेलंगाना के मुलुगू जिले के जंगल में माओवादियों ने ऑपरेशन पर निकले जवानों पर आईडी ब्लास्ट कर दिया जिसमें पांच जवान शहादत को प्राप्त हो गए जबकि कुछ जवानों के घायल होने की सूचना है। घायल जवानों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही विस्फोट के बाद माओवादियों की ओर से गोलाबारी की गई जबकि पुलिस की तलाशी के दौरान माओवादियों ने बारूदी सुरंग में भी विस्फोट किया। जानकारी के अनुसार जवाबी कार्यवाही करते हुए सुरक्षाबलों ने 10 माओवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। बताते चलें दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों को छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी प्रदेश तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की ओर से सुरक्षा बलों ने घेर रखा है जिस पर दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भी नजर बनाए हुए थे।

नक्सलियों के खात्मे लिए चलाया गया ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ तेलंगाना आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम नक्सलियों के खात्मे के लिए शिकंजा कसने लगी है जिसके चलते ऑपरेशन के 16 वें दिन नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ के दौरान 30 नक्सलियों को मार गिराया जिसमे से 26 नक्सलियों के शव भी बरामद किए जा चुके हैं। बताते चले पिछले सप्ताह जवानों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कर्रेगुट्टा पहाड़ के पास स्थित धोबे की पहाड़ियों पर उतारा गया था तभी से पहाड़ जवानों के निशाने पर था बताया जा रहा है कि नक्सली का लीडर भी इसी पहाड़ी में छिपे हुए हैं व दो पहाडियों पर जवानों का कब्जा हो गया जहां पर उन्होंने तिरंगा फहराया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in छत्तीसगढ़

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!