गढ़वाल मण्डल और कुमाऊं मण्डल की दूरियाँ हवाई सफर से सिमटकर हुई कम जानिए किराया
अब उत्तराखण्ड में हवाई सफर से गढ़वाल मण्डल और कुमाऊं मण्डल की दूरियाँ सिमटकर कम हो जाएँगी। जैसा की पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी अब हवाई सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। पहले उड़ान योजना की शुरुआत सात आठ अक्टूबर को थी जो की अब आठ अक्टूबर से होनी है। हालांकि अभी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से सेवा की अंतिम मंजूरी नहीं मिल पाई है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का उद्धाटन करने के लिए उत्तराखण्ड पधार रहे हैं। इस वजह से कार्यक्रम थोड़ा आगे बढ़ गया।
यह भी पढ़े –खुशखबरी! उत्तराखण्ड के लिए एक नए हवाई पट्टी की सौगात नरेंद्र मोदी आ रहे है शुभारंभ करने
बता दे की केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत उत्तराखण्ड की पहली सस्ती हवाई सेवा देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच प्रस्तावित है। इस रूट पर हैरिटेज एविएशन नौ सीटर विमान के जरिए अपनी सेवाएं देगा। इसमें एक तरफ का किराया 1570 रुपये तय किया गया है। पहले सेवा सात अक्तूबर को शुरू होनी थी। खबर है की अपर सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के अनुसार अब उड़ान सेवा आठ को शुरू हो पाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र को भेज दी है। जहाँ एक और उत्तराखण्ड में इलेक्ट्रिक बसे चलने वाली है वही नागर विमानन ने भी अच्छी खबर देकर उत्तराखण्ड के विकास में चार चाँद लगा दिए है।
यह भी पढ़े –लोकगायक स्व. पप्पू कार्की के बेटे दक्ष कार्की अपने पिता के गीतों को दे रहे है अपनी आवाज
जल्द शुरू हो सकती है देहरादून से हल्द्वानी के लिए फ्लाइट – हल्द्वानी से देहरादून के लिए ज्यादा यात्री रहते है क्योकि कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम से सटे होने से कुमाऊं के अधिकतर लोगो को हल्द्वानी से होते हुए ही जाना पड़ता है। नैनी दून एक्सप्रेस की सौगात मिलने के बाद एयर टैक्सी की सुविधा भी मिल सकती है। यदि सभी काम भली भाँति चलते रहे तो जल्द ही हल्द्वानी से देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए बुधवार को पवनहंस की राइट कंसलटेंसी की टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निकट हेलीपैड को उपयुक्त माना है। अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी स्थिति का जायजा लिया जा चूका है ।
