खुशखबरी! उत्तराखण्ड के लिए एक नए हवाई पट्टी की सौगात नरेंद्र मोदी आ रहे है शुभारंभ करने
उत्तराखण्ड के लिए खुशखबरी ये है की 7 अक्टूबर को राज्य के लिए सौगात में एक और हवाई अड्डा मिलने जा रहा है। बता दे की पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी अब हवाई सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। जिसकी ट्रायल लैंडिंग तीन अक्टूबर को होनी है। हवाई सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से सात अक्टूबर को करेंगे। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का उद्धाटन करने के लिए देवभूमि पधार रहे हैं। खबर है की इस हवाई सेवा के शुभारंभ के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं। लेकिन अभी हेरिटेज ऐविएशन को शेड्यूल कम्यूटर आपरेशन लाइसेंस मिलना बाकी है।
सबसे खास बात ये है कि तेज़ रफ्तार वाले विमानों की लेंडिंग के लिए हवाई पट्टी का रन-वे पूरी तरह दुरुस्त पाया गया है। इसके साथ ही हवाई पट्टी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी पूरे हो गए हैं। इसके लिए बकायदा टर्मिनल में एयरलाइन बुकिंग काउंटर भी स्थापित कर दिया गया है। रविवार को रन -वे पर हाई स्पीड विमान के उतरने पर होने वाले घर्षण की जांच की गई। इस मौके पर 1600 मीटर के रन वे पर 100 से लेकर 150 किमी प्रति घंटा तक के विमानों के उतरने की जांच की गई। जांच के दौरान विशेषज्ञों ने पट्टी का हाइड्रोलिक प्रेशर एवरेज उपयुक्त बताया है। पंतनगर, लखनऊ और दिल्ली से एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारी भी यहां पहुंच गए हैं। बहुत जल्द उत्तराखण्ड के लोग भी हवाई सफर का आंनद ले सकेंगे।
यह भी पढ़े –केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना के तहत बदरीनाथ धाम को भेंट किया 39 करोड़ का तोहफा
हवाई पट्टी बन ने पर पड़ोसी देश पर रख सकेंगे पेनी नजर – अधिकतर पिथौरागढ़ से सटे चीन बॉर्डर से घुसपैठ की खबरे आती है लेकिन अब उनपे भी पेनी नजर रखी जा सकती है। भारतीय नागरिक उड्डयन विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की ओर से उड़ान के लिए कन्फ़र्मेशन देने के बाद अंतिम बाधा उड्डयन विभाग से हेरिटेज एविएशन को शेड्यूल कम्यूटर ऑपरेशन लाइसेंस मिलने की है। लेकिन लाइसेंस जारी होते ही हवाई सेवा शुरू करने की यह अंतिम बाधा भी दूर हो जाएगी। वित्त मंत्री प्रकाश पंत भी नैनीसैनी हवाई पट्टी पहुंचकर तैयारी का जायजा ले चुके है।
