Pakistan Jaffar Express train hijacked : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक, 500 से अधिक यात्री बनाए गए बंधक, 6 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की सूचना.. Pakistan Jaffar Express train hijacked : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पर बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी ने हाईजैक कर लिया गया है। इसके साथ ही बलोच आर्मी ने ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बंधक बना लिया है जिसकी जानकारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने सोशल मीडिया पर सांझा की है। जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय घटित हुई जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। इतना ही नहीं बल्कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा है कि मश्कफ, धादर, बोलन में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। जहां उसके लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया इसके चलते जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा और ट्रेन को नियंत्रण में ले लिया गया। BLA ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान किसी भी सैन्य अभ्यास का प्रयास करती है तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :Army martyr Rajouri encounter: हिमाचल प्रदेश के दो जवान प्रमोद नेगी और अरविंद कुमार राजौरी मुठभेड़ में हुए शहीद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान मे बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाईजैक कर करीब 500 यात्रियों को बंधक बनाया हुआ है जिससे लोग काफी घबराए हुए हैं। वहीं पाकिस्तान सेना के एक्शन के विरोध में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने के लिए रेलवे ट्रैक पर विस्फोट कर इस घटना को अंजाम दिया है। बंधको मे कई पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी शामिल है। वहीं जानकारी मिली है कि बीएलए और पाकिस्तान आर्मी के बीच मुठभेड़ में 6 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि वर्तमान में ट्रेन एक सुरंग में खड़ी है। जो आज सुबह करीब 9 बजे यात्रियों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही थी तभी पटरी पर पहले विस्फोट की आवाज सुनाई दी और फिर ट्रेन पर गोलाबारी शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर एंबुलेंस भेज दी गई है वहीं सभी अस्पतालों में इमरजेंसी लगाई जा रही है ।