Pakistan earthquake news : पाकिस्तान में भूकंप के झटको से डोली धरती, डर के मारे भागे लोग, 4.0 रिक्टर पैमाने पर रही तीव्रता…
Pakistan earthquake news : भारत-पाकिस्तान के बीच इन दिनों स्थिति बेहद तनावपूर्ण चल रही है। आपको बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों व उनके ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी रखा हुआ है जिसके चलते कहीं ना कहीं पाकिस्तान में दहशत का माहौल बना हुआ है वही इस बीच पाकिस्तान में गहरी नींद में सो रहे लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब वहाँ पर 4.0 रिक्टर पैमाने की तीव्रता पर भूकंप के झटको से धरती डोल गई। इस दौरान लोग घरों से बाहर भागते हुए नजर आए।
यह भी पढ़े :Nepal Bihar earthquake: नेपाल में आया 5.5 व 6.1 तीव्रता का भूकंप बिहार पाक में भी डोली धरती
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भारत के पड़ोसी देश में बीते शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर पाकिस्तान में 4.0 रिक्टर पैमाने का भूकंप आया जिसके चलते लोग घरों से बाहर भागते हुए नजर आए हालांकि भूकंप से किसी की जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ वहीं प्रशासन ने नागरिकों को धैर्य बनाए रखने के लिए तथा आपात स्थिति में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की। NCS की मानें तो भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था जिसका अक्षांश 29.67 उत्तर और देशांतर 66.10 पूर्व था। बताते चलें इससे पहले 5 मई 2025 को भी पाकिस्तान में 4.2 रिक्टर की तीव्रता का भूकंप आया था । इससे पहले 12 अप्रैल को 5.8 रिक्टर पर भूकम्प दर्ज किया गया था।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।