Panchayat Rinki photo viral : पंचायत की रिंकी ने बदल लिया पाला, प्रधान पापा और सचिव जी को छोड़ जाने किसके साथ दिए पोज, लोगों ने कमेंट किया गद्दार निकली रिंकी…
Panchayat Rinki photo viral : टीवीएफ की वेब सीरीज पंचायत के चौथे सीजन ने आते ही अमेजॉन प्राइम पर धूम मचा दी है जिसके चलते किरदारों ने फैंसो बीच अपनी अलग-अलग टोलियां बना ली है वहीं कुछ लोग प्रधान जी एंड टीम के फैन है तो कई लोग बनराकस यानी भूषण की टीम के सपोर्टर हैं। पंचायत सीरिज को लेकर लोग इतना सीरियस हो चुके हैं कि कुछ एक्टर्स एक दूसरे के साथ नजर आ जाए तो लोग उन पर अतरंगे कमेंट करने लगते है । ऐसी ही कुछ तस्वीर सांझा की है सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका ने जिन्होंने बनराकस के साथ तस्वीर सांझा की है जिस पर लोगों के कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड की सुनीता रजवार छा गई पंचायत वेब सिरीज़ में, जानिए कैसे हुई कैरियर की शुरुआत..
बता दें रिंकी ने सोशल मीडिया पर बनराकस के साथ फोटो पोस्ट की जिस पर इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा कि रिंकी ने पार्टी बदल ली है ,जबकि दूसरे ने कहा कि हम तो इंतजार कर रहे हैं कि कब बनराकस को पता चले रिंकी और सचिव के बारे में। वहीं तीसरी यूज़र ने लिखा कि रिंकी ने भी भूषण के भाई को वोट दिया होगा। जबकि एक यूजर ने लिखा कि प्रधान जी बनते ही पहला टारगेट सचिव जी की गर्लफ्रेंड को ही कर दिया।
रिंकी निकली गद्दार
एक यूजर ने लिखा कि ए रिंकिया तुम पार्टी बदल दिए वहीं दूसरे ने लिखा कि तुमसे अच्छा तो विनोद है जो गरीब है लेकिन गद्दार नहीं। बताते चले पंचायत के चौथे सीजन को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है जिसके चलते इस पर कई सारे लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। ट्विस्ट से भरे पंचायत के चौथे सीजन ने लोगों की दिलचस्पी को और अधिक बढ़ा दिया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।