कुमाऊं में ही बनेगा पासपोर्ट, अब नहीं जाना पड़ेगा देहरादून
N.S.DANU: कुमाऊं मंडल में चार पासपोर्ट केंद्र खुलने से आवेदकों को भारी राहत मिलेगी। जैसे की उत्तराखंड में सिर्फ देहरादून में ही पासपोर्ट केंद्र था ,जिस से आवेदकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। 18 फरवरी को अल्मोड़ा ,27 फरवरी को रुद्रपुर 28 फरवरी को काठगोदाम और नैनीताल में पासपोर्ट केंद्र शुरू हो जायँगे ,जिस से कुमाऊं के लोगो को देहरादून के चक्कर नहीं काटने होंगे। इसमें सबसे ज्यादा दुर्गम इलाकों के लोगो को परेशानी होती थी।
सूचना है की विदेश मंत्रालय की नयी नीतियों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने प्रत्येक जिले के डाकघरों के साथ मिलकर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की योजना बनाई है।
अल्मोड़ा में पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा के दवारा होगा,अन्य तीन का उद्घाटन संसद भगत सिंह कोश्यारी करंगे।
इन सभी पासपोर्ट केन्द्रो से आवेदन की सभी औपचारिकताये पूरी होने के बाद पासपोर्ट से सम्बंधित सभी दस्तावेज देहरादून मुख्य पासपोर्ट केंद्र जाएँगी। वही से अंतिम पासपोर्ट बन के लगभग 15 से 20 दिनों के अंदर आएगा। आवेदकों के फोटो खींचने और अंगुलियों के बायोमेट्रिक निशान से संबंधित कार्य सेवा केंद्र में आवेदन करने के साथ ही होगा ।
सौजन्य से- अमर उजाला
