Ankita Bhandari case: अंकिता भंडारी मामले ने पकड़ा तूल ग्रामीणों ने रोकी पुलिस की गाड़ी
इस वक्त उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले से समूचा प्रदेश दहल उठा है। इसी बीच एक बड़ी खबर ऋषिकेश से आ रही है जहां अंकिता हत्याकांड मामले में ग्रामीण महिलाओं ने ऋषिकेश बैराज पर पुलिस की गाड़ी को रोक दिया जिस में आरोपियों को न्यायालय ले जा रहा था महिलाओं ने आरोपियों को ग्रामीणों के सुपुर्द करने की मांग की।(Ankita Bhandari case)
गौर हो कि अंकिता भंडारी ने ने 28 अगस्त को ही गंगाभोगपुर स्थित रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद पर ज्वाइनिंग की थी. ज्वाइन किए हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बीता था कि वो 18 सितंबर को रिसॉर्ट से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गई. जिसके बाद परिजनों ने राजस्व पुलिस में इस मामले की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी के गायब होने के मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंकिता के हत्यारों जिनमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थनगरी ऋषिकेश में संस्कारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पर आरोप लगा है कि उसने अपने ही रिसोर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का एक बिगड़ैल ग्राहक के सामने एकस्ट्रा सर्विस देने के नाम पर सौदा कर दिया। जब रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता ने देह व्यापार करने से साफ इंकार कर दिया तो उसे कई दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई। अंततः उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया। आपको बता दें कि इससे संबंधित एक व्हाट्सएप चैट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है फिलहाल पुलिस इस मामले में पूरी जांच पड़ताल कर रही है।