Pauri Garhwal News Hindi : पौडी में करंट लगने से युवक की मौत, माँ ने सदमे मे घटका कीटनाशक पदार्थ, ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के गंभीर आरोप…
Pauri Garhwal News Hindi : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े संविदा लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जिसके चलते युवक का शव करीब तीन घंटों तक खंबे की तारों पर लटक रहा जिस पर ग्रामीण ने ऊर्जा निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर बवाल काटा वहीं बेटे को खोने के गम मे उसकी माँ ने मानसिक तनाव में आकर कीटनाशक पदार्थ घटक लिया। अनिल की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं इस घटना के बाद से हर कोई निराश है ।
यह भी पढ़े :Pauri Garhwal news: कलयुगी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के रिखणीखाल के नैनीडांडा के खुटीडा के निवासी 28 वर्षीय अनिल नेगी पुत्र रणजीत सिंह नेगी विद्युत वितरण खंड नैनीडंडा के विद्युत सब स्टेशन रिखणीखाल मे संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। दरअसल बीते मंगलवार की रात करीब पौने 8 बजे रिखणीखाल के वडडाखाल क्षेत्र में बिजली की लाइन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके चलते अनिल शटडाउन को लेकर खंभे पर चढ़ा और बिजली की लाइन को ठीक करने लगा। तभी इस दौरान अनिल को अचानक से करंट का जोरदार झटका लगा जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं लोगों में हड़कम्प मच गया ।
करीब तीन घण्टे तक तार मे लटका रहा शव लोगो ने जमकर किया बवाल ( Pauri Garhwal News Hindi)
इस घटना की जानकारी लोगो ने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। हालांकि युवक का शव करीब 3 घण्टे काफी देर तक तारों पर लटका रहा जिसके तहत गुस्साए ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। तभी मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को शांत करवाकर अनिल के शव को खंभे से नीचे उतारा जिसके बाद बीते बुधवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बेटे की मौत के बाद माँ को लगा गहरा सदमा घटका कीटनाशक
जानकारी के मुताबिक लीला देवी को जैसे ही अपने बेटे की मौत की खबर मिली तो वह घर से कीटनाशक पदार्थ लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पर बेटे के शव को देखकर वो बिलख पड़ी। इतना ही नहीं बल्कि मृतक युवक की मां ने कीटनाशक पीकर अपनी जान देने का प्रयास किया जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई वहीं एंबुलेंस के जरिए लीला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसकी स्थिति में सुधार न होने के कारण परिजनो ने लीला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया। बताते चले मृतक अनिल और उसके पिता दोनों रिखणीखाल में एक साथ रह रहे थे। अनिल की मौत के बाद से उसके परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।