Siku Tamali Road Condition : पहाड मे सड़को के बुरे हाल, ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी, प्रशासन कर रहा अनदेखी...
Siku Tamali Road Condition Pauri Garhwal : उत्तराखंड के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालात दिन प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है जिस पर प्रशासन को ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए संज्ञान लेना चाहिए हालांकि प्रशासन इस बात को अधिकांश बार नजर अंदाज कर देता है। ऐसी ही कुछ समस्याओं से गुजर रहे है पौडी जिले के पाबौ विकासखंड के सीकु तिमली गांव के लोग जहाँ पर मोटर मार्ग का निर्माण न होने के कारण आए दिन स्थानीय लोगों को बरसात के दौरान अत्यधिक परेशानियां झेलनी पड़ती है। वहीं इस पूरे मामले का प्रकरण मुख्य अभियंता स्तर व CM हेल्पलाइन नंबर पर प्रेषित किया गया है जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई किया जाना संभव हो पाएगा।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ के इस स्कूल के भवन हो चुके जर्जर, कभी भी दे सकते है बड़ी दुर्घटना को अंजाम…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि जिले के पाबौ के सीकू तीमली के करीब 3.900 km मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कई वर्षो के बाद भी नहीं हो सका है जिसके चलते स्थानीय लोगों को अत्यधिक परेशानी हो रही है विशेष कर बरसात के दिनों में इस संबंध में कई बार जन्म प्रतिनिधियों को भी लिखित रूप में सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस पर कोई विशेष कार्य नहीं हुआ। सड़क निर्माण न होने के कारण यात्रियों को पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा है । सड़क निर्माण को लेकर कई बार विभागों को सूचित किया जा चुका है लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।