Connect with us
Pauri news live: CM Dhami suspended three UPCL officers in Pauri electric current case
Image : social media ( Pauri News Live)

UTTARAKHAND NEWS

Pauri news live: पौड़ी करंट मामले में CM धामी ने UPCL के तीन अफसरों को किया निलंबित

Pauri News Live   : करंट हादसे मे युवक की मौत पर हुआ बड़ा एक्शन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UPCL के तीन अफसरों को किया निलंबित…

Pauri News Live   : उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के रिखणीखाल के नैनीडांडा के खुटीडा के निवासी 28 वर्षीय अनिल नेगी पुत्र रणजीत सिंह नेगी विद्युत वितरण खंड नैनीडंडा के विद्युत सब स्टेशन रिखणीखाल मे संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे जिनकी बीते मंगलवार को करंट में झुलसने से मौत हो गई थी । इतना ही नहीं बल्कि इस दुखद घटना ने हर किसी के मन को झकझोर कर रख दिया था जिस पर ग्रामीणों का आक्रोश भी देखने को मिला वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरे मामले में यूपीसीएल के तीन अफसरों को पद से बर्खास्त करते हुए कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और सुरक्षा मानकों के पालन को सुनिश्चित करने और भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हो इसको रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला दिया गया है।

यह भी पढ़े :Pauri Garhwal: पौड़ी में करंट लगने से गई युवक की जिंदगी सदमे में मां ने उठाया गलत कदम…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के वडडाखाल क्षेत्र में बिजली लाइन ठीक करने के दौरान अनिल नेगी की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसकी शिकायत विधायक महेंद्र दिलीप सिंह रावत ने प्रशासन से की थी वही दिलीप सिंह की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते गुरुवार को उपखंड अधिकारी चंद्र मोहन अवर अभियंता शुभम कुमार और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस तरह की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश देते हुए कहा कि जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा खतरे का काम करने वाले सभी कर्मियों के पास सेफ्टी के लिए हेलमेट ग्लव्स बेल्ट इंसुलेटेड औजार जैसे सभी सुरक्षात्मक संसाधन अवश्य होने चाहिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण ( Pauri News Live) 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीसीएल के उच्च अफसरों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि विभाग के पास वर्तमान में कितने सुरक्षा उपकरण है और क्या यह उपकरण फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों तक प्रभावी रूप से पहुंच रहे हैं या नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए प्रतिदिन निर्णय और कार्यवाही की जाए यदि कोई भी अपने कार्य में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!