Pawandeep Rajan Health update : इंडियन आईडल 12 के विनर पवनदीप राजन के मुंह से घायल अवस्था में एंबुलेंस चालक के लिए निकले शब्द भैया मेरे घर वालो को फोन कर दो उन्हें नहीं पता कि मैं घायल हूं, फिलहाल पवनदीप की स्थिति में है सुधार..
Pawandeep Rajan Health update : इंडियन आईडल 12 के विनर सिंगर व मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जिले के निवासी पवनदीप राजन बीते रविवार की रात नोएडा के लिए अपनी कार से अपने दो दोस्तों राहुल सिंह और अजय मेहरा के साथ सवार होकर रवाना हुए थे तभी इस दौरान बीच सफर में ही उनके साथ रात के करीब ढाई बजे उत्तर प्रदेश के गजरौला के पास हाईवे पर खड़े कैंटर मे कार घुसने से दर्दनाक हादसा घटित हो गया जिसमें पवनदीप राजन समेत कार चालक राहुल सिंह और उनके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़े :Pawandeep Rajan Accident: उत्तराखंड मूल के पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पवनदीप राजन समेत अन्य दो घायलों को एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जब अस्पताल पहुंचाया जा रहा था तो पवनदीप की गंभीर स्थिति होने के चलते उन्हें स्ट्रेचर से लाया जा रहा था पवनदीप के शरीर से काफी रक्त बह रहा था इतना ही नहीं बल्कि वह दर्द से तड़प रहे थे लेकिन फिर भी उनके मुंह से सिर्फ एक ही बात निकल रही थी कि मेरे घर फोन कर दो मेरे मम्मी पापा को इस हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तभी एंबुलेंस चालक नितिन ने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और पवनदीप के परिवार से संपर्क कर इस घटना की जानकारी दी। जैसे ही मां-बाप की आवाज पवनदीप के कानों में पड़ी तो उनके आंसू नहीं रुक रहे थे। तभी पवनदीप ने सहमी आवाज मे कहा की मैं ठीक हूं बस थोड़ा सा एक्सीडेंट हो गया है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। पवनदीप के हादसे की खबर सुनते ही उनके परिजन तुरंत गजरौला पहुंच गए थे इस दौरान परिजनों ने पुलिस से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है।
हादसा होते ही खुल गए थे एयर बैग(Pawandeep Rajan Accident)
हादसे मे कार चालक राहुल सिंह की हालत थोड़ी गंभीर बताई जा रही है वहीं पवनदीप ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे जिनके दोनों पैरों समेत सिर पर भी चोट आई है लेकिन अभी वह खतरे से बाहर है। कार और कैंटर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के दोनों एयरबैग तक खुल गए थे। इसके बाद पुलिस ने पवनदीप के माता-पिता को उनके गहने अंगूठी और चैन सौंप दी थी। वहीं दूसरी ओर पवनदीप के फेसबुक अकाउंट से फॉलोवर्स के लिए संदेश शेयर किया गया जिसमें हादसे की तमाम जानकारी सांझा करते हुए उनके ऑपरेशन के बाद उन्हें दिल्ली एनसीआर के बेहतर अस्पताल में स्थानांतरित करने की जानकारी देते हुए बताया गया कि पवनदीप को कई बड़े फैक्चर और मामूली चोटे आई हैं जिसके चलते उनके चाहने वाले व उनके परिजनों के लिए यह दिन बेहद कष्ट भर रहा इतना ही नहीं बल्कि बीते सोमवार के पूरे दिन वह दर्द और बेहोशी से जूझते रहे इसके पश्चात उन्हें ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया जहां पर उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर उन्हें आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। तीन या चार दिन के आराम के बाद उनके बाकी फैक्चर और चोट के फिर से ऑपरेशन किए जाने हैं। ये उनके परिजनों और फैन्स की दुवाओं का कमाल है कि वह इतने बड़े हादसे की लडाई बड़े साहस से लड़ रहे हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।