Connect with us
Ganesh Martolia Panchachuli Desh Singer sister and maternal grandmother died
Image : social media ( Ganesh Martolia Panchachuli Desh)

UTTARAKHAND NEWS

पिथौरागढ़: पंचाचूली देश गीत के गायक गणेश मर्तोलिया की बहन और नानी की मशरूम खाने से गई जिंदगी

Ganesh Martolia Panchachuli Desh  : पंचाचूली देश गीत के गायक गणेश मर्तोलिया की नानी और बहन की जंगली मशरूम खाने से गई जिंदगी, परिजनो पर टूटा दुखो का पहाड़

Ganesh Martolia Panchachuli Desh Singer sister and maternal grandmother died   : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर पंचाचुली गीत के जरिए अपनी विशेष पहचान बनाने वाले कुमाऊंनी लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन और नानी की जंगली मशरूम खाने से जिंदगी चली गई इस दुखद घटना से जहां गायक गणेश मर्तोलिया के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं उत्तराखंड संगीत जगत के साथ ही संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े :बागेश्वर: जंगली मशरूम खाने से महिला की गई जिंदगी, बहू गंभीर bageshwar news live

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र से 17 किलोमीटर दूर धापा गांव की निवासी 70 वर्षीय कुंती देवी और उनकी 28 वर्षीय नातिन दीया ने बीते 11 जुलाई को जंगली मशरूम खाया जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसकी सूचना मिलते ही दोनों को परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां पर उनकी स्थिति में कोई सुधार न होता देख परिजन उन्हें बीते रविवार की शाम हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल  ले जाने लगे तभी जैसे ही रात को वो खटीमा के पास पहुंचे तो दिया की तबीयत और अधिक बिगड़ने लगी जिसके चलते उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया जबकि कुंती देवी को एसटीएच में भर्ती कराया गया जहां पर बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया लेकिन बीते सोमवार को बुजुर्ग महिला ने भी दम तोड़ दिया। नानी नातिन की मौत के बाद से उनके परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

जंगली मशरूम बनी नानी नातिन का काल ( Ganesh Martolia Panchachuli Desh) 

बताते चलें वर्तमान मे नैनीताल जिले के हल्द्वानी कटघरिया निवासी  गणेश मर्तोलिया ने बताया की आज मंगलवार को उनकी नानी और बहन का चित्रशीला घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गणेश मार्तोलिया वर्तमान में एसबीआई में कार्यरत है जिनकी नानी और बहन उनके साथ ही रहती थी जबकि उनके पिता विजय मार्तोलिया जोहर में है। गणेश ने बताया कि गर्मियों में उनकी नानी की तबीयत खराब हो गई थी जिसके कारण वह अपने गांव चली गई और उनके साथ गणेश की बहन को भी भेज दिया गया था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!