Pithoragarh News live : आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद खच्चर पर सवार होकर गौरीकुंड जा रही बुजुर्ग महिला की पत्थर की चपेट में आने से चली गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम..
Pithoragarh News live : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर गुजरात की बुजुर्ग महिला तीर्थ यात्री की चट्टान की चपेट में आने से जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से महिला के परिजन सदमे में है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा पार्वती कुंड नाम के तीर्थ स्थान पर घटित हुआ है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: पहाड़ से गिरे भारी भरकम बोल्डर की चपेट में आने से गई बाइक सवार युवकों की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के कच्छ के गांधीधाम की रहने वाली 64 वर्षीय सांवला देवयानी पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश शिखर पर तीर्थ यात्रा के लिए गई थी तभी इस दौरान बीते सोमवार की दोपहर को बुर्जुग महिला पार्वती सरोवर शिव मंदिर और आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद खच्चर पर सवार होकर गौरीकुंड जा रही थी। इस दौरान पार्वतीकुंड के जोलिंगकोंग मे पहुंचते ही महिला चट्टान की चपेट में आ गई जिसके ऊपर बोल्डर गिरने से उसकी जिंदगी चली गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेजा जहां से मृतक बुजुर्ग महिला के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद से महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।